World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 इस साल अक्टूबर से नवंबर महीने तक भारत की मेजबानी में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले ही ICC के इस मेगा इवेंट के विजेता को लेकर बड़ी भविष्यवाणी हो गई है. भारत में होने वाले इस वर्ल्ड कप इवेंट में अभी 7 महीने का समय बाकी है, लेकिन अभी से ही उस टीम के नाम की भविष्यवाणी हो चुकी है, जो इस साल 2023 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाएगी.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये टीम जीतेगी 2023 का वनडे वर्ल्ड कप


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि इस बार आखिर कौन सी टीम 2023 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाएगी. ब्रेट ली ने स्पोर्ट्स यारी के साथ बातचीत में उस टीम के नाम का खुलासा किया है, जो इस साल वर्ल्ड कप का खिताब जीतेगी. ब्रेट ली ने कहा, 'भारत 2023 वर्ल्ड कप जीतने का सबसे प्रबल दावेदार है. वर्ल्ड कप में भारत को भारत में हराना मुश्किल होगा. भारत को भारतीय परिस्थितियों के बारे में सबसे ज्यादा और बेहतर पता है, इसलिए मुझे लगता है कि भारत 2023 वर्ल्ड कप जीतने का सबसे प्रबल दावेदार है.'


IPL 2023 IND vs AUS
WPL 2023 Photo Gallery
New Zealand vs Sri Lanka Team India

 


पहले ही हो गई बड़ी भविष्यवाणी


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने इसके अलावा 7 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के विजेता को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मैच 7 जून से  11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा.  वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का खिताब कौन सी टीम जीतेगी इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया जीतेगा.' ब्रेट ली ने आगे कहा, 'भारत अच्छी टीम है, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मैच इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाना है और मुझे लगता है कि वहां की परिस्थितियां ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा रास आएंगी, तो मेरा दांव ऑस्ट्रेलिया पर है.'


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे