Joginder Sharma Father Unwell : साल 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम ने करोड़ों फैंस को जश्न का मौका दिया, जब दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता. उस टीम के एक सदस्य के पिता की तबीयत काफी खराब है जो कैंसर से जूझ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिता को कैंसर


टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) के पिता को कैंसर है. हरियाणा पुलिस में डीएसपी पद पर कार्यरत भारत के इस पेसर के पिता कैंसर से जूझ रहे हैं. जोंगिंदर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बारे में जानकारी दी. जोगिंदर ने अपने पिता ओमप्रकाश शर्मा के साथ अस्पताल से एक तस्वीर पोस्ट की है. फोटो में जोगिंदर के पिता बेड पर लेटे हुए दिख रहे हैं.


जल्दी ठीक हो जाइए...


जोगिंदर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘मैं जानता हूं मेरे पिता हम सबसे कितने मजबूत हैं. बाऊजी, जल्दी ठीक हो जाइए.’ जोगिंदर ने कैंसर के बारे में भी जानकारी दी है. बता दें कि जोगिंदर ही वही गेंदबाज हैं, जिन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में आखिरी ओवर डाला था. उन्होंने मैच में कुल 12 डॉट बॉल फेंकी थी.


 



दुआओं का दौर जारी


जोगिंदर के फोटो पोस्ट करते ही सोशल मीडिया पर उनके पिता के लिए दुआओं का दौर जारी है. घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेल चुके इस खिलाड़ी ने 8 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इनमें 4 वनडे और इतने ही टी20 मैच शामिल हैं. उन्होंने 2008 से 2011 तक आईपीएल भी खेला जिसमें 16 मैचों में 16 विकेट चटकाए. जोंगिदर ने 39 की उम्र में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने का गौरव हासिल किया था.