Punjab Kings: पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2023 सत्र से पहले विश्व कप विजेता कोच ट्रेवर बेलिस से मुख्य कोच के तौर पर करार करने को तैयार हैं. न्यू साउथ वेल्स के 59 वर्षीय बेलिस आईपीएल से नियमित रूप से जुड़े रहे हैं और हालमें उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को कोचिंग दी थी. पंजाब की उम्मीद इस ऑस्ट्रेलियाई कोच से खिताब दिलाने पर लगी होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2019 में इंग्लैंड को जिताया था वर्ल्ड कप


बेलिस 2019 में इंग्लैंड को पहला विश्व कप खिताब दिला चुके हैं और वह कोलकाता नाइट राइडर्स के सहयोगी स्टाफ के प्रमुख भी थे जब उसने 2012 और 2014 में आईपीएल जीता था. बेलिस भारत के महान क्रिकेटर अनिल कुंबले की जगह लेंगे जिनका अनुबंध बढ़ाया नहीं गया था क्योंकि उनके तीन साल के कार्यकाल में टीम प्लेआफ में पहुंचने में असफल रही थी.


पंजाब का प्रदर्शन रहा है खराब


पंजाब आईपीएल के इतिहास में सिर्फ 2014 में फाइनल में पहुंची है जिसमें वह कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गयी थी. आईपीएल के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘टीम ने ट्रेवर के साथ करार का फैसला किया है जो इस भूमिका में सर्वश्रेष्ठ हैं और उनका रिकॉर्ड भी इसे बयां करता है. प्रबंधन उम्मीद कर रहा है कि टीम उनके मार्गदर्शन में खिताब जीते.’ उनके साथ अनुबंध पर जल्द ही हस्ताक्षर किए जाएंगे.


हैदराबाद ने भी बदला कोच


सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा को मुख्य कोच बनाया है. लारा पहले टीम के मेंटर के तौर पर काम कर रहे थे. ब्रायन लारा (Brian Lara) के पास काफी अनुभव है. जो सनराइजर्स हैदराबाद के काम आ सकता है. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन हैं. उनकी कप्तानी में हैदराबाद टीम आईपीएल 2022 में कमाल का खेल नहीं दिखा पाई. टीम 14 में से सिर्फ 6 मैच जीतने में सफल रही और 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा. इसी वजह से टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई.