Gujarat named their new Vice Captain: विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जाएंट्स की टीम ने बुधवार रात हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. आरसीबी के लिए यह इस लीग में लगातार तीसरी हार थी. गुजरात की टीम की कप्तान बेथ मूनी टूर्नामेंट के पहले ही मैच में चोटिल हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर जाना पड़ा. इसके बाद टीम की कमान स्नेह राणा के हाथ में थमा दी गई थी. अब गुजरात ने अपनी टीम की नई उपकप्तान का ऐलान कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये खिलाड़ी हैं टीम की नई उपकप्तान 



विमेंस प्रीमियर लीग की टीम गुजरात जाएंट्स ने अपना नया उपकप्तान चुन लिया है. ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को टीम का नया उप-कप्तान बनाया गया है, जबकि कप्तानी का जिम्मा स्नेह राणा ने उठाया है. स्नेह ने मूनी के चोटिल होने के बाद से ही टीम की कप्तानी संभाल ली है. चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हुईं बेथ मूनी की जगह टीम में रिप्लेसमेंट के रूप में साउथ अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ट को टीम में शामिल किया गया है. 


गार्डनर का कैसा रहा है प्रदर्शन  


गार्डनर इस लीग की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी हैं. 3.2 करोड़ रूपये की कीमत में गुजरात ने उन्हें अपनी टीम से जोड़ा था. हालांकि, गार्डनर ने पहले 2 मुकाबलों में कुछ खासा प्रभाव नहीं डाला था लेकिन कल हुए मुकाबले में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 19 रन बनाए. उन्होंने गेंदबाजी करते हुए भी 3 विकेट भी अपने नाम किए.  


गुजरात ने टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की 


रोयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बुधवार रात हुए मुकाबले में गुजरात जाएंट्स ने इस लीग की अपनी पहली जीत दर्ज कर ली. आरसीबी की टीम को गुजरात ने 11 रनों से हराकर पहली जीत का स्वाद चखा. हालांकि, स्मृति मंधाना की टीम आरसीबी के लिए विमेंस प्रीमियर लीग की लगातार तीसरी हार रही. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करए हुए 7 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में आरसीबी 6 विकेट पर 190 रन ही बना सकी और मैच हार गई.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे