IND vs SA: 'मेरी टेस्ट में वापसी होगी जब..' सूर्यकुमार यादव की रेड बॉल क्रिकेट पर दो टूक, दे दिया बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow12505156

IND vs SA: 'मेरी टेस्ट में वापसी होगी जब..' सूर्यकुमार यादव की रेड बॉल क्रिकेट पर दो टूक, दे दिया बड़ा बयान

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव, टीम इंडिया का वो खिलाड़ी जिसके आगे छोटे फॉर्मेट में धुरंधर गेंदबाज भीगी बिल्ली नजर आते हैं. स्काई ने टी20 फॉर्मेट में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं. लेकिन जब वनडे या टेस्ट की बात आती है तो सूर्या 'हीरो से जीरो' नजर आते हैं. अब टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर उन्होंने दो टूक जवाब दिया है. 

 

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav:  सूर्यकुमार यादव, टीम इंडिया का वो खिलाड़ी जिसके आगे छोटे फॉर्मेट में धुरंधर गेंदबाज भीगी बिल्ली नजर आते हैं. स्काई ने टी20 फॉर्मेट में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं. नतीजन वो आज टी20 टीम के कप्तान हैं. लेकिन जब वनडे या टेस्ट की बात आती है तो सूर्या 'हीरो से जीरो' नजर आते हैं. वनडे क्रिकेट में स्काई को खूब मौके मिले लेकिन वह फेल नजर आए. अब टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर उन्होंने दो टूक जवाब दिया है. 

वनडे में कैसे हैं आंकड़े?

सूर्यकुमार यादव का टी20 में टैंलेंट देखकर उन्हें वनडे में उतारने का फैसला लिया गया. स्काई की एंट्री से संजू सैमसन को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा. लेकिन सूर्या मौके पर चौका नहीं लगा पाए. उन्होंने अभी तक 37 वनडे खेले हैं जिसमें औसत 25.77 का रहा. टी20 में 4 शतक ठोकने वाले सूर्या वनडे में 4 फिफ्टी ही ठोकने में कामयाब रहे. बात करें टेस्ट की तो इस फॉर्मेट में उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया और 8 रन ही बनाने में कामयाब हुए. 

क्या बोले सूर्या?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आगाज से पहले स्काई से प्रेस कॉन्फ्रेंस में टेस्ट में वापसी पर सवाल किया गया. उन्होंने कहा, 'टेस्ट में मेरी वापसी तब होगी जब होनी होगी. मैं कोई भी घरेलू टूर्नामेंट मिस नहीं करता, चाहे वह रेड बॉल हो या फिर व्हाइट बॉल.'

रोहित से सीखे कप्तानी के गुण

रोहित की कप्तानी पर सूर्या ने कहा, 'जब मैं मैदान पर होता हूं, तो मैं उन्हें देखता रहता हूं. उनकी बॉडी लैंग्वेज कैसी है और वे कैसे शांत रहते हैं. वे अपने गेंदबाजों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं और मैदान पर और मैदान के बाहर सभी से कैसे बात करते हैं. मैं जानता हूं कि वे अपने खिलाड़ियों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं, वे उनसे क्या चाहते हैं. मैंने भी यही रास्ता अपनाया है क्योंकि वे सफल रहे हैं.'

Trending news