0, 0, 0, 0, 0, 0.. पाकिस्तान के शर्मनाक रिकॉर्ड को दोहरा गई ये टीम, 6 बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता
Advertisement
trendingNow12505157

0, 0, 0, 0, 0, 0.. पाकिस्तान के शर्मनाक रिकॉर्ड को दोहरा गई ये टीम, 6 बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता

Unique Cricket Records: क्रिकेट में डक आउट होना आम बात है. कई बार बदकिस्मती के चलते बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट जाते हैं. लेकिन जब कोई कहे कि आधी टीम बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गई तो सभी दंग रह जाएंगे. जानकारी के लिए बता दें पाकिस्तान टीम यह शर्मिंदगी 3 बार झेल चुकी है. लेकिन अब यूएई की टीम ने भी पाकिस्तान के इस रिकॉर्ड की बराबरी की.

 

UAE

Uniqe Records of Cricket: क्रिकेट में डक आउट होना आम बात है. कई बार बदकिस्मती के चलते बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट जाते हैं. लेकिन जब कोई कहे कि आधी टीम बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गई तो सभी दंग रह जाएंगे. जानकारी के लिए बता दें पाकिस्तान टीम यह शर्मिंदगी 3 बार झेल चुकी है. लेकिन अब यूएई की टीम ने भी पाकिस्तान के इस रिकॉर्ड की बराबरी की. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 में गुरुवार को यूईए का मुकाबला ओमान से हुआ और टीम के लिए यह मैच नाइटमेयर साबित हुआ है. 

6 बल्लेबाज बिना खाता खोले हुए आउट

ओमान की तरफ से ऐसी रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी हुई कि यूएई के 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. जिसके बाद यूएई ने वनडे क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा डक आउट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इंटरनेशनल क्रिकेट में यह रिकॉर्ड पाकिस्तान टीम क नाम था लेकिन अब इस लिस्ट में यूएई की टीम भी शामिल हो चुकी है. 

छठी बार हुआ ऐसा

शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट में पाकिस्तान यूएई के अलावा साउथ अफ्रीका और जिम्बॉब्वे की टीमें भी हैं. यह छठी बार है जब किसी टीम के 6 बल्लेबाज 0 पर आउट हुए हैं. ओमान की तरफ से शकील अहमद ने रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी की. ओमान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था. जिसमें शकील ने 5 विकेट अपने नाम किए. 

4 विकेट से जीता मैच

ओमान ने मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम किया. बेहतरीन गेंदबाजी के चलते यूएई की टीम महज 78 रन के स्कोर पर ही सिमट गई थी. यूएई की तरफ से अली नासिर ने सर्वाधिक 21 रन बनाए. इसके अलावा जुनैद सिद्दीकी और मोहम्मद वसीम 13 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं, बासिल हमीद ने भी 12 रन की पारी खेली. इन बल्लेबाजों के अलावा बाकी पूरी टीम खाता भी नहीं खोल सकी.

Trending news