WPL Auction 2025 Date Time Venue: 25 नवंबर 2024 को जेद्दा में आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन हुआ, जिसमें खिलाड़ियों की नीलामी के पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. अब आगामी विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) ऑक्शन की भी तारीख सामने आ गई है. टाटा विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) खिलाड़ियों की ऑक्शन लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसकी नीलामी 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगी. 19 स्थान के लिए 120 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. इनमें  91 भारतीय, 29 विदेशी और एसोसिएट देशों की तीन खिलाड़ी शामिल हैं. खिलाड़ियों की नीलामी रविवार को दोपहर 3 बजे शुरू होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

82 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी 


ऑक्शन के लिए कुल 82 'अनकैप्ड' (जिसने इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हों) भारतीय खिलाड़ियों और आठ 'अनकैप्ड' विदेशी खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. गुजरात जायंट्स 4.4 करोड़ रुपये के सबसे बड़े पर्स के साथ ऑक्शन में उतरेगी. गुजरात को मिनी ऑक्शन से दो विदेशी खिलाड़ियों सहित चार खिलाड़ियों की जरूरत है. यूपी वारियर्स को एक विदेशी खिलाड़ी सहित तीन स्थान भरने की जरूरत है, जबकि अन्य तीन टीम मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स को चार-चार खिलाड़ी खरीदेंगी.



टॉप ब्रैकेट में ये खिलाड़ी शामिल


इंग्लैंड की अनुभवी खिलाड़ी हीथर नाइट, दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली और वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन 50 लाख रुपये के रिजर्व प्राइस के साथ टॉप ब्रैकेट में होंगी. भारतीय ऑलराउंडर स्नेह राणा, शुभा सतीश, पूनम यादव, इंग्लैंड की लॉरेन बेल, दक्षिण अफ्रीका की नादिन डी क्लार्क, इंग्लैंड की मैया बाउचियर और ऑस्ट्रेलिया की किम गर्थ उन 28 कैप्ड खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनका रिजर्व मूल्य 30 लाख रुपये है. 


सभी टीमों का पर्स


पांचों फ्रेंचाइजी के पास 2025 सीजन के लिए अपनी टीम बनाने के लिए 15 करोड़ रुपये का बजट है, जो पिछली ऑक्शन में 13.5 करोड़ रुपये से अधिक है. आरसीबी की टीम 3.25 करोड़ रुपये के पर्स के साथ ऑक्शन में उतरेगी, जबकि यूपी वारियर्स 3.9 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी. दो बार की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स के पास 2.5 करोड़ रुपये का पर्स होगा, जबकि 2023 की विजेता मुंबई इंडियंस 2.65 करोड़ रुपये के साथ ऑक्शन में उतरेगी.