रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया. इस जीत के साथ ही आरसीबी ने ट्रॉफी के सूखे को समाप्त कर दिया. 2008 से अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीतने वाली इस फ्रेंचाइजी ने आखिरकार खाता खोल लिया. जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से लेकर क्रिस गेल तक ने टीम को बधाई दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहली ने महिला खिलाड़ियों को कहा- सुपरवुमन
आरसीबी मेंस टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा, "सुपरवुमन". कोहली दिल, ट्रॉफी और ताली बजाने की इमोजी भी लगाई. आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल ने एक्स पर लिखा, "RCB-W, WPL का चैंपियन. एक बेहतरीन सीजन के लिए बधाई.''



 


 



 



 


लक्ष्मण और सहवाग ने दी बधाई
नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ''डब्ल्यूपीएल का योग्य विजेता बनने पर आरसीबी को बहुत-बहुत बधाई.पूरे समय दर्शकों का समर्थन देखना शानदार रहा और टूर्नामेंट अद्भुत रहा.'' वहीं, भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ''डब्ल्यूपीएल जीतने पर आरसीबी को बहुत-बहुत बधाई. कठिन परिस्थितियों में दिखाया गया शानदार स्वभाव और योग्य विजेता.''