PICS : जब बेटे अर्जुन के साथ WWE चैंपियन से मिले `क्रिकेट के भगवान`
WWE के भारत के ब्रॉडकास्टार्स के सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर दिसंबर में होने वाले लाइव इवेंट का हिस्सा बनने वाले हैं.
नई दिल्ली : डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन जिंदर महल इन दिनों भारत आए हुए हैं. WWE दिसम्बर महीने में अपना एक लाइव इवेंट करने जा रही है. यह लाइव इवेंट 8 और 9 दिसम्बर को न्यू दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा. इसी के लिए जिंदर महल भारत आए हुए हैं. उनसे पहले डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार ट्रिपल एच भी भारत आए थे. WWE इस इवेंट को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती इसीलिए वे इस इवेंट में बड़े बड़े नामो को शामिल कर रही है. रोमन रेन्स, सेथ रोलिंस, डीन अम्ब्रोस, ब्रोन स्ट्रोमैन, शाशा बैंक, मिज, मिज्तोरेज, जिंदर महल, सिंह ब्रदर्स, अलिक्सा ब्लिस आदि रेस्लरो को इस इवेंट में लड़ाया जाएगा.
VIDEO : जब WWE का फाइटर बना अमिताभ बच्चन, मजेदार अंदाज में बोला डायलॉग
अपने इस भारत दौरे के एक कार्यक्रम के तहत जिंदर महल 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर के घर भी गए थे. जिंदर महल ने यहां सचिन तेंदुलकर और उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर को 'मॉर्डन डे महाराजा' की टीशर्ट गिफ्ट की और उन्हें लाइव इवेंट में आने के लिए आमंत्रित भी किया.
VIDEO : 10 साल बाद भारतीय रेसलर ने जीती WWE चैंपियनशिप, जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराया
WWE के भारत के ब्रॉडकास्टार्स के सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर दिसंबर में होने वाले लाइव इवेंट का हिस्सा बनने वाले हैं.
बता दें कि दो महीने पहले WWE ने इस बात का ऐलान किया कि रॉ के सुपरस्टार्स दिसंबर में दो लाइव इवेंट के लिए भारत आ सकते हैं. ट्रिपल एच ने भी अपने भारत दौरे के दौरान कहा था कि, जिंदर महल और सिंह ब्रदर्स भारतीय मूल के सुपरस्टार्स हैं और वे इस लाइव इवेंट का हिस्सा होंगे. सिंह ब्रदर्स और जिंदर इस समय स्मैकडाउन लाइव ब्रांड का हिस्सा हैं.