Yashasvi Jaiswal Explosive Batting: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के तूफानी ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गदर मचा दिया. कंगारू गेंदबाजों के खिलाफ ओपनर यशस्वी जायसवाल का तूफान देखने को मिला है. भारत के 21 साल के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के होश उड़ाकर रख दिए. यशस्वी जायसवाल ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा अर्धशतक ठोकते हुए 25 गेंदों में 53 रनों की कातिलाना पारी खेली है. यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जमाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यशस्वी जायसवाल ने इस कंगारू बॉलर को जमकर लूटा


भारतीय पारी के चौथे ओवर में यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शॉन एबॉट को निशाना बनाया. यशस्वी जायसवाल ने शॉन एबॉट के इस ओवर में 4, 4, 4, 6, 6, 0 जमाते हुए कुल 24 रन लूट लिए. शॉन एबॉट की इतनी बुरी धुनाई देखकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने उन्हें 1 ओवर डालने के बाद ही बॉलिंग अटैक से हटा दिया. बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 177.90 के स्ट्राइक रेट से 322 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. 


ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में माहिर


यशस्वी जायसवाल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में माहिर हैं. ये प्लेयर क्रीज पर आते ही बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ानी शुरू कर देता है. यशस्वी जायसवाल एक बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं और ऐसे बल्लेबाज किसी भी टीम के लिए सबसे बड़े एक्स फैक्टर साबित होते हैं. यशस्वी जायसवाल ने IPL 2023 के 14 मैचों में 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन कूटे हैं, जिसमें 82 चौके और 26 छक्के शामिल रहे हैं. यशस्वी जायसवाल ने IPL 2023 में 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं. यशस्वी जायसवाल का IPL 2023 में बेस्ट स्कोर 124 रन रहा है. यशस्वी जायसवाल भारत के अगले स्टार ओपनर बन सकते हैं.