Zimbabwe Highest Test Score : जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दौरान इतिहास रच दिया. मुकाबले के दूसरे दिन जिम्बाब्वे ने अपने टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. उन्होंने पहली पारी में 586 रन बनाए, जिससे 2001 में हरारे में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए गए 563/9 (घोषित) का पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया. जिम्बाब्वे के कप्तान सही कुल तीन बल्लेबाजों ने इस पारी में शतक जमाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन बल्लेबाजों ने ठोके शतक


सीन विलियम्स (154), कप्तान क्रेग एर्विन (104) और ब्रायन बेनेट (110*) के शतकों की बदौलत जिम्बाब्वे ने विशाल स्कोर बनाया. अपनी पारी के दौरान सीन विलियम्स जिम्बाब्वे के लिए डेव ह्यूटन के बाद टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए. दूसरी ओर बेनेट (21 साल 46 दिन), हैमिल्टन मसाकाद्जा (17 साल 352 दिन) के बाद टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के जिम्बाब्वे के खिलाड़ी बने. 21 साल के इस खिलाड़ी ने इस साल की शुरुआत में बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था.



सिर्फ तीसरी बार हुआ ऐसा


यह सिर्फ तीसरा ही मौका है, जब जिम्बाब्वे के तीन खिलाड़ियों ने एक पारी में शतक लगाने का कारनामा किया है. पिछली बार 2001 में ट्रेवर ग्रिपर (112), एंडी फ्लावर (114*) और क्रेग विशार्ट (114) ने चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ एक पारी में शतक बनाए थे. इससे पहले 1995 में पाकिस्तान के खिलाफ फ्लावर बंधुओं एंडी (201*) और ग्रांट (156) ने गाय व्हिटाल (113*) के साथ शतक बनाए थे.


जीत की तलाश में जिम्बाब्वे


जिम्बाब्वे ने पिछले तीन सालों से कोई टेस्ट नहीं जीता है. इस फॉर्मेट में उनकी आखिरी जीत भी अफगानिस्तान के खिलाफ ही आई थी, जो मार्च 2021 में अबू धाबी में खेला गया था. तब से, उन्होंने छह मैच हारे हैं और एक ड्रॉ खेला है. अब टीम को उम्मीद होगी कि चल रहे मुकाबले को नाम कर जीत का सूखा खत्म करे. दूसरे दिन स्टंप्स तक अफगानिस्तान की टीम 491 रनों से पीछे है. अफगानिस्तान का स्कोर 95/2 है.