ब्यूनस आयर्स: दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना (Diego Armando Maradona) के निजी डॉक्टर संभावित लापरवाही के चलते जांच के घेरे में हैं. माराडोना के वकील ने इस बात की जानकारी दी. अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना का 60 साल की उम्र में निधन हो गया. माराडोना का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. दो सप्ताह पहले ही दिमाग के ऑपरेशन के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने रविवार को लियोपोल्डो लूक्यू के घर और प्राइवेट क्लीनिक पर रेड मारी और यह पता लगाने की कोशिश की कि क्या उनकी तरफ से कोई लापरवाही बरती गई.


वकील ने कहा कि जांच के आदेश प्राथमिक जांच में माराडोना (Diego Armando Maradona) की बेटियों डाल्मा, गिननिना और जाना से मिले सबूतों के बाद जज ने दिए थे.


 Lionel Messi ने इस खास अंदाज में दी Diego Maradona का श्रद्धांजलि, देखें PHOTO


स्थानीय वकील के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है, ‘जो सबूत मिले थे, उससे यह जरूरी लगा कि डॉक्टर लियोपोल्डो के घर और दफ्तर की जांच की अपील की जाए’.


अर्जेंटीना की समाचार एजेंसी टेलम के मुताबिक, जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या माराडोना को निधन से पहले 24 घंटे मेडिकल स्टाफ की तरफ से सही देखभाल मिली थी या नहीं.


इससे पहले माराडोना (Diego Armando Maradona) के वकील माथियास मोरला ने माराडोना के निधन को लेकर जांच की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि विश्व विजेता कप्तान के इलाज में देरी हुई.