फुटबॉलर लियोनल मेस्सी और डिएगो माराडोना दोनों ही फुटबॉलर अर्जेंटीना की टीम नेवेल्स ओल्ड ब्वॉयज का हिस्सा रह चुके हैं.
Trending Photos
बार्सिलोना: लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने 29 नवंबर को ओसासुना (Osasuna) के खिलाफ बार्सिलोना (Barcelona) की 4-0 की जीत के दौरान आखिरी गोल दागने के बाद अपनी टीम की जर्सी उतारकर डिएगो माराडोना (Diego Maradona) की जर्सी दिखाकर अर्जेन्टीना (Argentina) के इस महान खिलाड़ी को श्रद्धांजलि दी.
लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने गोल दागने के बाद बार्सिलोना की जर्सी उतार दी और उन्होंने उसके नीचे डिएगो माराडोना (Diego Maradona) की नेवेल्स ओल्ड ब्वॉयज (Newell's Old Boys) टीम की लाल और काली जर्सी पहनी हुई थी. मेसी ने इसके बाद आसमान की तरफ देखते हुए दोनों हाथों से किस किया.
No words needed. pic.twitter.com/rHO9vS9aHW
— FC Barcelona (@FCBarcelona) November 29, 2020
Perfect pic.twitter.com/kY0oFjywsq
— FC Barcelona (@FCBarcelona) November 29, 2020
यह भी पढ़ें- Team India का फैन Australian हसीना के आगे हुआ 'Clean Bowled', देखें Viral Video
मेसी 13 साल की उम्र में बार्सिलोना (Barcelona) से जुड़ने से पहले नेवेल्स टीम का हिस्सा थे. माराडोना ने अपने शानदार करियर के आखिरी पड़ाव के दौरान 1994 में नेवेल्स की तरफ से 5 मैच खेले थे. गौरतलब है कि माराडोना का 25 नवंबर को 60 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
(इनपुट-भाषा)