टोक्यो: स्पेनिश फारवर्ड फर्नाडो टोरेस शुक्रवार को जापानी फुटबॉल लीग में अपने पेशेवर करियर का आखिरी मैच खेलेंगे. उनकी टीम सागगन टासू का मुकबाला विसेल कोबे के खिलाफ होगा. कोबे में उनके पूर्व साथी खिलाड़ी आंद्रेस इनिएस्ता और डेविड विला खेलते हैं. टॉरेस स्पेन की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते समय इन दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ खेल चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक समाचार एजेंसी अनुसार, एटलेटिको मेड्रिड, लिवरपूल और चेल्सी से खेल चुके टॉरेस ने जून में घोषणा की थी कि वह शुक्रवार को होने वाले मैच के बाद फुटबॉल से सन्यास लेंगे. वह 18 वर्षो तक फुटबॉल खेल चुके हैं.


टॉरेस ने अपने करियर में यूरोपीय चैम्पियंस लीग समेत कई खिताब जीते.


वह पिछले साल जुलाई में जापानी क्लब से जुड़े थे. क्लब के साथ उनका करार दिसंबर तक था, लेकिन उन्होंने पहले संन्यास लेने का फैसला किया, क्योंकि वह अपेक्षा के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे.