FIFA World Cup: अर्जेंटीना अब नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच पर करेगा फोकस, टीम मैनेजर स्कालोनी ने किया साफ
Argentina Team Manager Lionel Scaloni: अर्जेंटीना के मैनेजर लियोनेल स्कालोनी ने कहा कि शनिवार को ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 की रोमांचक जीत के बाद उनकी टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल पर फोकस करना शुरू कर दिया है. स्कालोनी ने कहा कि लुसैल स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी और नीदरलैंड के मैनेजर लुई वैन गाल मुख्य ड्रॉइंग कार्ड होंगे.
Qatar FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना के मैनेजर लियोनेल स्कालोनी ने कहा कि शनिवार को ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 की रोमांचक जीत के बाद उनकी टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल पर फोकस करना शुरू कर दिया है. स्कालोनी ने कहा कि लुसैल स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी और नीदरलैंड के मैनेजर लुई वैन गाल मुख्य ड्रॉइंग कार्ड होंगे.
अर्जेंटीना अब नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच पर करेगा फोकस
लियोनेल स्कालोनी ने कहा, 'वान गाल जैसे कोच के खिलाफ मैदान में खेलना सम्मान की बात है. उनके खिलाफ खेलना गर्व की बात होगी. कई लोगों ने उनकी नकल करने की कोशिश की है. वर्ल्ड कप में खेलने के बारे में यह एक अच्छी बात है, आपको सर्वश्रेष्ठ के साथ और उसके खिलाफ खेलने का मौका मिलता है.'
टीम मैनेजर स्कालोनी ने किया साफ
रिपोर्ट्स के अनुसार, नीदरलैंड शनिवार को अमेरिका को 3-1 से हराकर अंतिम आठ में पहुंच गया और वान गाल की टीम अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रही है, उसने सिर्फ दो गोल खाए हैं. स्कालोनी ने कहा, 'वे पूर्व की अन्य डच टीमों की तरह शानदार प्रदर्शन नहीं कर सकते, लेकिन उनकी टीम के पास अच्छे खिलाड़ी हैं. यह दो ऐतिहासिक टीमों के खिलाफ एक शानदार मैच होने वाला है, जिसमें एक टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी और हमें उम्मीद है मेरी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी.'
(Source - IANS)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं