Qatar FIFA World Cup 2022: कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 को लेकर भारतीय फैंस में भी जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है. कोलकाता में फीफा वर्ल्ड कप 2022 को लेकर उत्साह चरम पर है और इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चार साल में एक बार होने वाले इस वैश्विक फुटबॉल टूर्नामेंट का लुत्फ उठाने के लिए यहां के लगभग 9000 फैंस कतर पहुंच चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फीफा वर्ल्ड कप को देखने के लिए भारतीयों में भी जबरदस्त दीवानगी


ब्राजील और पुर्तगाल जैसी दिग्गज टीमों के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भी फैंस सेमीफाइनल और फाइनल से पूर्व कतर के लिए टिकट, आवास की उपलब्धता और यात्रा पैकेज के बारे में पूछताछ कर रहे हैं.


कोलकाता के 9,000 से ज्यादा फैंस कतर पहुंचे


‘ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ के अनिल पंजाबी ने कहा, ‘लगभग 10,000-12,000 फुटबॉल फैंस ने अब तक पूर्वी भारत से कतर की यात्रा की है, जिसमें कोलकाता के करीब 9,000 लोग शामिल हैं.' अनिल पंजाबी ने कहा, ‘लोग अभी भी सेमीफाइनल और फाइनल के लिए वहां जाने को लेकर बहुत उत्सुक हैं. हमें उम्मीद है कि सिर्फ कोलकाता से कम से कम 1,500 और लोग अभी इस अरब देश में जाएंगे.’


(Source Credit - PTI)