GOLF: एनडालुशिया मास्टर्स के दूसरे दिन गगनजीत भुल्लर छठे स्थान पर
द रियल क्लब में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले दिन गगनजीत 11वें स्थान पर रहे थे.
सोटोग्रांडे: भारत के पुरुष गोल्फ खिलाड़ी गगनजीत भुल्लर ने एनडालुशिया मास्टर्स के दूसरे दिन शनिवार का अंत छठे स्थान पर रहते हुए किया है. 'द रियल क्लब' में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले दिन गगनजीत 11वें स्थान पर रहे थे.
गगनजीत ने दूसरे दिन 71 का स्कोर किया. पहले दिन उनका स्कोर 68 था. गगनजीत के अलावा शिव कपूर अन्य भारतीय रहे जिन्होंने कट हासिल किया. शिव ने 70 का स्कोर किया. पहले दिन उन्होंने 74 का स्कोर किया था.
एसएसपी चौरसिया और शुभांकर शर्मा हालांकि अपना खेल नहीं खेल पाए.
दक्षिण अफ्रीका के क्रिस्टियन बेजुजेहाउल ने दूसरे दिन 68 का स्कोर किया. उन्होंने पहले दिन 66 का स्कोर किया था.
GOLF: एनडालुशिया मास्टर्स के पहले दिन गगनजीत भुल्लर को 11वां स्थान
गगनजीत भुल्लर ने इस टूर्नामेंट के पहले दिन शुक्रवार का अंत 11वें स्थान के साथ किया था. फ्रांस के विक्टर पेरेज दिन का खेल खत्म होने तक पहले स्थान पर बने हुए थे. उन्होंने एक बोगी के साथ छह अंडर 65 का स्कोर किया.
(इनपुट-आईएएनएस)