Neeraj Chopra Paris Olympics 2024: भारत के 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में धमाकेदार आगाज किया है. उन्होंने क्वालीफिकेशन राउंड में अपना पहला थ्रो 89.34 मीटर दूर फेंका. यह सीजन में उनका बेस्ट थ्रो है. नीरज ने पहले ही थ्रो से फाइनल में अपनी जगह बना ली. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 86.59 मीटर दूर भाला फेंक कर फाइनल में जगह बनाई है. नीरज का फाइनल मुकाबला 8 अगस्त को रात 11:50 बजे होगा. वह लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीतना चाहेंगे. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचते हुए पहला स्थान हासिल किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीरज ने की शानदार शुरुआत


मंगलवार को ग्रुप बी के क्वालिफिकेशन राउंड में चोपड़ा ने 89.34 मीटर दूर थ्रो फेंक कर शानदार शुरुआत की. अपने पहले ही प्रयास में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. उनके बाद अरशद नदीम भी फाइनल में पहुंच गए. उन्होंने भी अपने पहले प्रयास में क्वालिफिकेशन मानक दूरी पार कर ली. नदीम ने 86.59 मीटर की दूरी दर्ज की. नदीम ने 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में 90 मीटर का आंकड़ा पार किया था.


फाइनल में नहीं पहुंच पाए किशोर जेना


दूसरी ओर, भारत के किशोर जेना पेरिस ओलंपिक में मेंस जेवलिन इवेंट के क्वालीफिकेशन राउंड में 84 मीटर का आंकड़ा पार करने में विफल रहे. जेना ने 80.73 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ क्वालीफायर पूरा किया और अपने पहले ओलंपिक के फाइनल में नहीं पहुंच पाए.


नीरज की उपलब्धियां


नीरज ने 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. 2022 में वह इस टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीतने में सफल हुए थे. नीरज 2022 डायमंड लीग में चैंपियन बने थे. 2023 में उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया था. नीरज ने 2018 और 2022 एशियन गेम्स में गोल्ड जीता था. वह 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में चैंपियन बनने में सफल हुए थे.