न्यूयॉर्क (अमेरिका): दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स (Tiger Woods) ने अगस्ता नेशनल कोर्स में 11 साल बाद अपने करियर का 15वां मेजर खिताब जीता. अमेरिका गोल्फर वुड्स के करियर का कुल पांचवा मास्टर्स खिताब है. उन्होंने यहां 14 साल पहले 2005 में जीत दर्ज की थी. इससे पहले उन्होंने 1997, 2001, 2002 और 2005 में मास्टर्स खिताब जीता था. मेजर खिताब जीतने के मामले में अमेरिका के जैक निकलॉस ही अब सिर्फ वुड्स से आगे हैं. निकलॉस ने कुल 18 मेजर खिताब जीते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

43 साल के टाइगर वुड्स ने 13 अंडर पार पर फिनिश करते हुए हम वतन खिलाड़ी डस्टिन जॉनसन (-12), शेंडर श्कॉफेल (-12) और ब्रुक्स कापेका (-12) को पीछे छोड़ दिया. उन्हें इस जीत से 20.70 लाख डॉलर (करीब 14.37 करोड़ रुपए) इनामी राशि मिली. जीत के बाद वुड्स ने कहा, ‘जब मैंने आखिरी गेंद होल में डाली उसके बाद पता नहीं मैंने क्या किया. मैं जानता हूं कि मैं चिल्लाया. यहां मेरे बच्चे भी मौजूद हैं. 1997 में जब मैं यहां जीता था तब मेरे पिता मेरे साथ थे.’
 



टाइगर वुड्स के लिए पिछले 11 वर्ष बेहद कठिन रहे. उन्हें कई बार अपनी पीठ का ऑपरेशन कराना पड़ा और कई व्यक्तिगत परेशानियों से भी जूझना पड़ा. लेकिन यह साल वुड्स की वापसी के लिए जाना जाएगा. वे 16 महीने पहले तक 1,199वीं रैंकिंग पर थे, लेकिन अब एक बार फिर गोल्फ के शिखर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इससे 10 साल नौ महीने और 29 दिन पहले आखिरी मेजर खिताब (यूएस ओपन 2008) जीता था. 

(आईएएनएस)