ICC World Cup: विश्व कप के फाइनल मैच में दिखेगा अतरंगी नजारा, आसमान में गरजेंगे IAF के विमान
CC World Cup Final: ICC विश्व कप के फाइनल मैच का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है. सभी टीमों को हराते हुए भारत अजेय बढ़त के साथ फाइनल में पहुंच चुका है. विश्व कप के महामुकाबले को यादगार बनाने के लिए खास तैयारियां की गईं हैं.
ICC World Cup Final: ICC विश्व कप के फाइनल मैच का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है. सभी टीमों को हराते हुए भारत अजेय बढ़त के साथ फाइनल में पहुंच चुका है. विश्व कप के महामुकाबले को यादगार बनाने के लिए खास तैयारियां की गईं हैं. भारत की फाइनल में जगह पक्की होने के बाद 19 नवंबर को मैच के आगाज से पहले आसमान में अतरंगी नजारा दिखेगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच शुरू होने से पहले भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण टीम एरोबेटिक करेगी. दुनिया की टॉप पॉप सिंगर दुआ लीपा भी अपनी आवाज से लोगों का दिल जीतेंगी.
अरिजीत-सुनिधि ने दी थी धमाकेदार परफॉर्मेंस
बता दें कि बीसीसीआई और आईसीसी ने विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी नहीं करने का फैसला लिया था. लेकिन 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ भारत के मुकाबले से पहले ग्राउंड में शानदार नजारा दिखा था. इस मैच में लोकप्रिय सिंगर अरिजीत सिंह ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी आवाज से फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया था. अरिजीत सिंह के साथ सुनिधि चौहान, शंकर महादेवन और सुखविंदर सिंह ने भी लोगों का मनोरंजन किया था. पाकिस्तान से हुए मैच को भारत ने 7 विकेट से जीता था.
13 साल बाद विश्व कप के फाइनल में इंडिया
2011 में विश्व कप फाइनल खेलने के तेरह साल बाद भारत ने बुधवार को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर खिताबी मुकाबले में एंट्री मारी है. भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विनर से होगा.
कोहली ने रच दिया इतिहास
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था. कीवी टीम ने जी-जान लगा दी लेकिन वे टारगेट से पीछे ही रह गए. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में आकर्षण का केंद्र विराट कोहली थे. उन्होंने वनडे में अपना 50वां शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. श्रेयस अय्यर (105) और मोहम्मद शमी के सात विकेट के दम पर कीवी टीम ने 48.5 ओवर में 327 रन ही बना सकी.
कीवियों को चटाई धूल
न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को तेज शुरुआत दी थी. कोहली और अय्यर ने धीमी पिच पर भारत की पारी के दौरान गति बनाए रखी और चार विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. कोहली ने 117 रन की पारी खेलकर वनडे विश्व कप में सर्वाधिक रनों का तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल ने 119 गेंदों में 134 रन की शानदार पारी खेली. साथ ही कप्तान केन विलियमसन ने 69 रनों की पारी खेली.