नई दिल्ली: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) से पहले आमतौर ज्यादातर टीमें उन प्लेयर्स को रिटेन करती हैं जिन्होंने आईपीएल के साथ-साथ इंटरनेशनल लेवल पर धमाल मचाया हो, लेकिन इस बार कुछ ऐसे खिलाड़ी भी बाजी मार सकते हैं जिन्हें सिर्फ घरेलू मैचों का एक्सपीरिएंस है.


ये 2 अनकैप्ड प्लेयर्स होंगे रिटेन!


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दौरान कई ऐसे यंग प्लेयर्स निकलकर सामने आए हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया लेकिन अपनी परफॉरमेंस से क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. आइए नजर डालते हैं उन 2 अनकैप्ड प्लेयर्स (Uncapped Players) पर जिन्हें अगले साल के लिए उनकी टीम रिटेन कर सकती है.


यह भी पढ़ें- IPL मेगा ऑक्शन से पहले इन 2 खिलाड़ियों का दावा मजबूत, बन सकते हैं अहमदाबाद टीम के कप्तान



1. हर्षल पटेल


विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी (RCB) के युवा गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में गदर मचा दिया. उन्होंने 15 मुकाबलों में 14.34 की औसत और 8.14 की स्ट्राइक रेट से शानदार 32 विकेट अपनी झोली में डाले और पर्पल कैप (Purple Cap) हासिल किया. हर्षल ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ हैट्रिक लेकर हर किसी को हैरान कर दिया था. उन्होंने 16वें ओवर में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और राहुल चाहर (Rahul Chahar) को लगातर 3 गेंदों में पवेलियन भेज दिया था.
 



 


 


2. वेंकटेश अय्यर


कोलकाता नाइटराइजर्स (Kolkata Knight Riders) के युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर दिया. उन्होंने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले फेज में एक भी मुकाबला नहीं खेला लेकिन दूसरे फेज में शानदार बैटिंग की और केकेआर (KKR) को फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल अदा किया. उन्होंने सीजन के 10 मैचों में 41.11 की औसत और 128.47 की स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए. गेंदबाजी की बात करें तो वेंकटेश ने 23.00 की औसत और 8.11 की इकॉनमी रेट से 3 विकेट हासिल किए. ऐसे में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की टीम उन्हें हर हाल में रिटेन करना चाहेगी.