IPL 2023: IPL Final से पहले गुजरात पुलिस ने दी कड़ी वॉर्निंग, इस अपराध के लिए चुकानी पड़ जाएगी भारी कीमत
IPL 2023: आईपीएल 2023 का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले गुजरात पुलिस ने नोटिस जारी कर कड़ी हिदायत दे दी है.
IPL Final 2023, GT vs CSK: करीब-करीब दो महीने तक चलने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2023 अब अपने समापन की ओर है. 28 मई को आईपीएल 2023 की विजेता टीम का पता चल जाएगा. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ये महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है. इस मैच से पहले गुजरात पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है और एक अपराध के लिए कड़ी हिदायत भी दे दी है.
अहमदाबाद पुलिस की कड़ी चेतावनी
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2023 के फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद पुलिस अलर्ट हो गई है. दरअसल, अहमदाबाद पुलिस ने नोटिस जारी कर टिकटों की कालाबाजारी करने वालों को चेतावनी दे दी है. पुलिस के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति तय कीमत से अधिक पर टिकट बेचता है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाएगी. बता दें कि अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल मैचों में टिकटों की कालाबाजारी करते हुए कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा है, जिसके बाद अब पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए यह नोटिस जारी कर दिया है. यह नोटिस 28 मई तक लागू रहने वाला है.
एक व्यक्ति खरीद पाएगा सिर्फ इतने टिकट
अहमदाबाद पुलिस ने यह भी बताया कि कोई भी व्यक्ति 3 से ज्यादा टिकट नहीं खरीद सकता है. बता दें कि आईपीएल के बीच कई टिकटों की कालाबाजारी को लेकर कई खबरें सामने आई थीं. फाइनल मैच को लेकर फैंस में बेहद उत्साह देखने को मिलता है. ऐसे में कई फैंस पैसे की चिंता ना करते हुए कितनी भी कीमत पर टिकट खरीदने के लिए तैयार हो जाते हैं. ऐसे में कालाबाजारी करने वालों की मौज आ जाती है. हालांकि, इस बड़े मैच से पहले अहमदाबाद पुलिस ने बेहद ही अहम कदम उठाया है.
गुजरात-चेन्नई के बीच होगी टक्कर
आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस और एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर होनी है. दोनों टीमें मौजूदा सीजन में अबतक 2 बार आमने-सामने रही हैं. लीग मैच में गुजरात ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया था जबकि पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बनाई. अब दोनों टीमें खिताबी मुकाबले के लिए 28 मई को भिड़ने वाली हैं.
जरूर पढ़ें
सूर्यकुमार ने IPL में नाम किया ये कीर्तिमान, टूटते-टूटते रह गया सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड |
वो तीन गेंद... मुंबई के खिलाफ शतक ठोकने वाले शुभमन गिल ने उठाया बड़े राज से पर्दा |