Team India: एशिया कप में PAK की धज्जियां उड़ा देगा ये भारतीय धुरंधर! 250 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन
IPL 2023: आईपीएल 2023 में भारतीय टीम का एक दिग्गज बल्लेबाज गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहा है. यह बल्लेबाज 200 से भी ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन ठोक रहा है. ऐसे में ये खिलाड़ी एशिया कप में भी विपक्षी टीमों के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाता नजर आ सकता है.
Asia Cup 2023: इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2023 के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी. इसके तुरंत बाद ही भारत को एशिया कप खेलना है. इस टूर्नामेंट में भारत की टक्कर पाकिस्तान क्रिकेट टीम से भी होगी. एशिया कप में भारत का एक धुरंधर बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाता नजर आ सकता है. मौजूदा आईपीएल सीजन में यह खिलाड़ी 200 से भी ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन बना रहा है.
ये धुरंधर PAK गेंदबाजों का बनेगा काल!
आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले अजिंक्य रहाणे अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. इस सीजन के अभी तक खेले गए मैचों में उन्होंने 199.04 रन की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. खेले गए 5 मैचों में उन्होंने 209 रन बनाए हैं. ऐसे में अगर टीम इंडिया की से उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका मिलता है, तो वह गेंदबाजी की बखिया उधेड़ते नजर आ सकते हैं.
KKR के गेंदबाजों की लगाई क्लास
कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार(23 अप्रैल) खेले गए मैच में अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. रहाणे ने 244.83 के घातक स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ रन ठोक डाले. उन्होंने 29 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 5 छक्के निकले. इस सीजन में रहाणे अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए हैं. इससे पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में भी 27 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली थी.
ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर
अजिंक्य रहाणे से भारतीय टीम की तरफ से 90 वनडे मुकाबलों में 2962 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 24 अर्धशतक और 3 शतक भी लगाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 111 रन रहा है. बात करें इनके टी20 करियर की तो, 20 मैचों में 375 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम एक ही अर्धशतक शामिल है. आईपीएल में रहाणे ने 163 मैचों में 4283 रन बनाए है. इसमें 30 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|