IPL 2023 के बीच इस खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला, WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड हुआ रवाना
WTC Final 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के बीच एक खिलाड़ी ने बड़ा फैसला लिया है. ये खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की तैयारी के लिए इंग्लैंड रवाना हो गया है.
IND vs AUS WTC Final 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final 2023) मैच खेलने इंग्लैंड जाना है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल में जून में खेला जाएगा. इस मैच के लिए एक खिलाड़ी ने बड़ा फैसला लेते हुए इंग्लैंड के लिए उठान भर ली है. ये खिलाड़ी इंग्लैंड में ग्लेमोर्गन की टीम के साथ काउंटी चैंपियनशिप में अपनी तैयारियों को शुरू करेगा.
WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड हुआ रवाना
भारत और ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में व्यस्त हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं. वह यहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) और द एशेज (Ashes 2023) की तैयारी करेंगे. पिछले साल काउंटी चैंपियनशिप में लाबुशेन ने ग्लैमरगन के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. वह इस बार भी इसी टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.
दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज
मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) इस समय दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज हैं. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. वहीं, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बतौर कप्तान ससेक्स के लिए शानदार शतक जड़ा था जो टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं.
7 जून से 11 जून तक खेला जाएगा फाइनल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए टीम जमा करने की आखिरी तारीख 7 मई है. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में जगह बनाई है. लेकिन पिछली बार फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|