Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 दिल्ली कैपिटल्स के लिए बिलकुल लकी नहीं रहा है. पहले टीम में ऋषभ पंत की मौजूदगी नहीं रही. उसके बाद टीम डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खेल तो रही है, लेकिन टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि टीम ने अपने पिछले दोनों मैचों में लगातार जीत दर्ज की है, जिससे टीम का हौसला जरूर बढ़ा होगा. इस बीच एक दिग्गज क्रिकेटर ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बदल जाएगा दिल्ली का कप्तान?


भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स को अपना कप्तान बदलने की जरूरत है. सुनील गावस्कर ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी डेविड वॉर्नर नहीं, ऑलराउंडर अक्षर पटेल को करनी चाहिए. वह एक ईमानदार खिलाड़ी हैं और इस समय वह अच्छा खेल रहे हैं. उनके कप्तान बनने पर भारतीय टीम को काफी फायदे हो सकते हैं.


आज तक नहीं जीती IPL ट्रॉफी


अपनी पहली ट्रॉफी की खोज में लगातार आईपीएल खेल रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन में भी अब तक फ्लॉप रही है. बता दें कि आईपीएल इतिहास में ऐसी तीन ही टीमें हैं, जिन्होंने आज तक ट्रॉफी नहीं जीती हैं. पहली दिल्ली कैपिटल्स, दूसरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और तीसरी पंजाब किंग्स. दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत इस सीजन में बेहद ही खराब रही है हालांकि, इसके बाद टीम को लगातार दो मैचों में जीत मिली है 


हैदराबाद के खिलाफ मिली थी जीत


इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ था. इस मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को 7 रनों से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज कर ली. टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने हैदराबाद को गेंदबाजी करने का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए थे. इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|