IPL 2023 Playoffs: आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हुई थी और इसका आखिरी(फाइनल मुकाबला) 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. अभी तक आईपीएल के 28 मैच हो चुके हैं और हर मुकाबला एक से बढ़कर एक रोमांचक रहा है. इस बीच बीसीसीआई ने प्लेऑफ मुकाबलों का शेड्यूल जारी कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BCCI ने जारी किया प्लेऑफ शेड्यूल


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. प्लेऑफ और फाइनल 23 मई से 28 मई 2023 तक चेन्नई और अहमदाबाद में खेला जाएगा. पहला क्वालीफायर मैच 23 मई को एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा और उसके बाद एलिमिनेटर 24 मई को होगा. दूसरा क्वालीफायर मैच 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और 28 मई को इसी मैदान पर आईपीएल 2023 का फाइनल मैच भी होगा.



अभी तक हुए हैं 28 मुकाबले


आईपीएल 2023 में खबर लिखे जाने तक 28 मैच खेले जा चुके हैं. इन मुकाबलों में अभी तक अंकतालिका में सबसे ऊपर राजस्थान रॉयल्स(8 अंक) की टीम है जबकि दिल्ली कैपिटल्स(2 अंक) सबसे निचले पायदान पर है. इसके अलावा दूसरे नंबर पर 8 अंकों के साथ लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम है जबकि तीसरे नंबर पर 6 अंकों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स है. चौथे, पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर 6 अंकों(चारों टीमें) के साथ क्रमशः गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स हैं. आठवें और नौवें नंबर पर कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद हैं दोनों टीमों के 4-4 अंक हैं. 


अहमदाबाद में होगा महामुकाबला


आईपीएल 2022 के फाइनल की तरह ही इस सीजन भी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा. बता दें कि इस स्टेडियम में एक लाख से भी अधिक दर्शकों के बैठने की क्षमता है. पिछले सीजन के फाइनल में घरेलू टीम गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया था. आईपीएल 2023 का शुरुआती मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था.            


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|