WTC Final 2023: आईपीएल 2023 के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पूरे आईपीएल सीजन के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो गए हैं. बता दें, कि अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन इस सीरीज के चौथे मुकाबले में उन्हें पीठ में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जून में खेला जाएगा WTC 2023 फाइनल 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस बड़े मुकाबले से पहले ही श्रेयस अय्यर का टीम से बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका है. ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक अय्यर की पीठ की सर्जरी होनी है, जिसके चलते वह पूरे आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं.   


लंबे समय तक रहेंगे मैदान से दूर


रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि अय्यर को कम से कम तीन महीने का समय मैदान में वापसी के लिए लग सकता है. पीठ की सर्जरी के लिए वह विदेश जाएंगे जिसके बाद उन्हें ट्रेनिंग के लिए वापसी करने में 3 महीने का समय लगेगा. बता दें, कि श्रेयस पिछले काफी लंबे समय से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. हालांकि, बीच में उनके आईपीएल 2023 में खेलने को लेकर भी खबर आई थी. अब साफ हो गया है कि वह आईपीएल का भी हिस्सा नहीं रहने वाले हैं.     


केकेआर को खलेगी कमी


कोलकाता नाइटराइडर्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद टीम को भी तगड़ा झटका लगा है. जाहिर सी बात है कि अय्यर जैसे जबरदस्त बल्लेबाज की कमी टीम को खलने वाली है. अय्यर की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी पहले ही नीतीश राणा को सौंप दी गई थी. अब अय्यर के पूरे आईपीएल सीजन से बाहर होने के बाद यह साफ हो गया है कि नीतीश ही टीम की कप्तानी करने वाले हैं.      


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे