LSG vs PBKS, Captain Changed: प्रतिष्ठित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी पंजाब किंग्स टीम (Punjab Kings) का कप्तान बदल दिया गया है. लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मुकाबले में शनिवार को टॉस के वक्त ही ये जानकारी मिली. अब टीम के स्टार ऑलराउंडर को कमान सौंपी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब का बदला कप्तान


पंजाब किंग्स टीम का कप्तान अचानक बदलना पड़ा है. दरअसल, टीम का नेतृत्व कर रहे धुरंधर ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को हल्की चोट लगी है, इसकी वजह से वह मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह फिट नहीं थे. उनकी जगह सैम करेन (Sam Curran) को टीम की कप्तानी सौंपी गई है. वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में टॉस के वक्त उतरे. लखनऊ टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) ही संभाल रहे हैं.


लखनऊ की पहले बल्लेबाजी


लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पंजाब के कार्यवाहक कप्तान सैम करेन ने टॉस जीता. उन्होंने लखनऊ टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. सैम करेन ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे. कुछ ऐसा जो हमने पूरे सीजन में नहीं किया है. शिखर धवन को पिछले मुकाबले में चोट लग गई थी, पता नहीं यह कितनी गंभीर है लेकिन उम्मीद है कि वह लंबे समय तक बाहर नहीं रहेंगे. उनकी अनुपस्थिति टीम के लिए बड़ी बात है.'


लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टॉयनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड और रवि बिश्नोई


पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): अथर्व तावडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम करेन (कप्तान), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|