Delhi Capitals vs Chennai Super Kings, Playing 11: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) का 67वां मैच जारी है. इस मुकाबले में 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने है. सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसी बीच चेन्नई टीम के एक खिलाड़ी का प्लेइंग-11 में होने का सपना फिर से टूट गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धोनी ने जीता टॉस


चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उन्होंने टॉस जीतने के बाद कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. हमारी कोशिश पहले मैच से ही जीतने की रही है. ये एक संतुलित प्लेइंग-11 है और हमें ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं है. दिन का खेल है, पिच भी धीमी हो जाएगी क्योंकि मैच आगे बढ़ेगा. यही कारण है कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे.'


प्लेइंग-11 पर भी बोले धोनी


धोनी ने इस बीच प्लेइंग-11 पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'इस तरह के टूर्नामेंट में, हमारे पास अच्छे और बुरे परिणाम मिलेंगे लेकिन हर मुकाबले से सीखने की जरूरत है और मैं चाहता हूं कि हमारी टीम के युवा सीखें.' इस बीच एक खिलाड़ी पूरे सीजन में एक मैच भी अभी तक नहीं खेल पाया.


अभी तक एक मैच में भी नहीं मिला मौका


23 साल के जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि मुंबई के रहने वाले लेग स्पिनर प्रशांत सोलंकी हैं. प्रशांत सोलंकी ने पूरे सीजन में एक मैच भी नहीं खेला. वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं. उन्होंने अभी तक एक फर्स्ट क्लास, 9 लिस्ट ए और 5 टी20 मैच खेले हैं. लिस्ट ए में उन्होंने 21 जबकि ओवरऑल टी20 करियर में 5 ही विकेट लिए हैं. धोनी ने साफ भी कर दिया है कि ये प्लेइंग-11 संतुलित है. ऐसे में प्रशांत का पूरे सीजन में बेंच पर बैठे रहना तय लग रहा है. 


पहले ही प्लेऑफ से बाहर है दिल्ली


बता दें कि दिल्ली टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. ये डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली इस टीम का सीजन में आखिरी मैच है. दिल्ली ने अभी तक 13 में से 8 मैच हारे जबकि 5 मैचों में ही जीत हासिल कर सकी. वहीं, चेन्नई का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है. उसने 13 में से 7 मैच जीते जबकि एक मैच बारिश के कारण धुल गया. चेन्नई के 15 अंक हैं.


चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग-11): ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश थीक्षणा


दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग-11): डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), रिली रॉसो, यश ढुल, अमन हाकिम खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद और एनरिक नॉर्खिया.