WTC Final 2023: भारतीय फैंस ने सेलेक्टर्स को लिया आड़े हाथ, टीम में इस खिलाड़ी को जगह ना मिलने से कटा बवाल
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में एक युवा खिलाड़ी को शामिल ना करने पर फैंस ने सेलेक्टर्स को आड़े हाथ लिया है. इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय में भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है.
IND vs AUS WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में जगह बनाई है. लेकिन पिछली बार फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस बड़े मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. लेकिन इस टीम में एक युवा खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है जिसके चलते क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं.
इस खिलाड़ी को जगह ना मिलने से कटा बवाल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल के लिए युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) अपना जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने पिछले कुछ समय से भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके चलते फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें टीम में मौका मिल सकता है.
घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अभी तक 37 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 79.65 की औसत से 3505 बनाए हैं. इस फॉर्मेट में 2000 से ज्यादा रन बनाने के बाद उनसे बेहतर औसत सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन का ही है. जबकि 26 लिस्ट ए मैचों में वह 39.08 की औसत से 469 रन बना चुके हैं. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) 84 टी20 मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 1071 बनाए हैं.
आईपीएल 2023 में अभी तक रहे हैं फ्लॉप
आईपीएल 2023 में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने इस सीजन में अभी तक 3 मैचों में 14.67 की औसत से 44 रन ही बनाए हैं. उन्हें शुरुआती दो मैचों के बाद प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता भी दिखाया गया था.
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर ), केएल राहुल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.