कप्तान Ravindra Jadeja ने टीम पर बोझ बने खिलाड़ी को किया बाहर, CSK की हार में बना था सबसे बड़ा विलेन!
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा ने लखनऊ के खिलाफ मैच में एक खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया है. ये खिलाड़ी सीएसके की हार में सबसे बड़ा कारण बना था.
नई दिल्ली: IPL 2022 के सातवें मैच में इस समय चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने हैं. इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टीम के ऊपर बोझ बने एक खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
इस खिलाड़ी को किया बाहर
कप्तान रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को लखनऊ के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है. डेवोन कॉनवे बिल्कुल अपनी लय में नजर नहीं आ रहे थे. उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गया था. वह रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिक ही नहीं पा रहे थे. सीएसके को अपने पहले मैच में केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में कॉनवे का बल्ला खामोश रहा था. जब उनके ऊपर रन बनाने की जिम्मेदारी थी, तब वह आउट होकर पवेलियन लौट गए. केकेआर के खिलाफ मैच में कॉनवे ने 8 गेंदों में 3 रन बनाए थे और वह सीएसके की हार में बड़ा कारण बने थे.
सीएसके को मिली नई ओपनिंग जोड़ी
लखनऊ के खिलाफ सीएसके टीम को नई ओपनिंग जोड़ी मिल गई है. ऋतुराज गायकवाड़ और रॉबिन उथप्पा ओपनिंग करने उतरे थे. दोनों ही बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. सीएसके टीम ने आईपीएल 2021 खिताब जीता था. इसमें सबसे अहम योगदान उनकी ओपनिंग जोड़ी का था. ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 के 16 मैचों में 636 रन बनाए थे. वहीं, दूसरे ओपनर फॉफ डुप्लेसिस अब आरसीबी के कप्तान हैं. डुप्लेसिस ने अपने दम पर सीएसके को कई मैच जिताए थे.
दोनों ही टीमों के पास हैं धाकड़ प्लेयर्स
चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी मजबूती उसके ऑलराउंडर्स हैं, जो किसी भी वक्त मैच का पासा पलट सकते हैं. सीएसके ने धोनी की कप्तानी में चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. अब टीम की कमान रवींद्र जडेजा के हाथों में है. वहीं, आईपीएल से नई जुड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल हैं. दोनों ही टीमों के पास कई मैच विनर्स प्लेयर्स हैं, जो उन्हें मैच जिता सकते हैं.