Player of the Month: ICC ने किया प्लेयर ऑफ द मंथ का ऐलान, टीम इंडिया के इस बड़े `दुश्मन` ने मारी बाजी
ICC Player of the Month: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग ने प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है. इस बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी ने बाजी मारी है.
ICC Player of the Month: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग (ICC) ने अप्रैल के महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान को अप्रैल महीने के लिए आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी चुना गया जबकि थाईलैंड की कप्तान नूरेमोल चाइवाइ सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी रहीं हैं. फखर जमान ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन और श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या को पछाड़कर ये अवॉर्ड जीता है.
अप्रैल के महीने में किया शानदार प्रदर्शन
दोनों बल्लेबाजों को अप्रैल में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ियों, आईसीसी हॉल ऑफ फेमर्स और मीडिया प्रतिनिधियों की जूरी के अलावा दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों द्वारा किए गए मतदान के आधार पर चुना गया. फखर नवंबर 2022 में सिद्रा अमीन के बाद से यह अवॉर्ड जीतने वाले पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार दो शतक लगाए थे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली बड़ी पारियां
फखर जमान न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके लेकिन वनडे सीरीज में स्थिति पूरी तरह बदल गई. सलामी बल्लेबाज ने 289 रनों का पीछा करते हुए इमाम-उल-हक के साथ 124 रनों की जबरदस्त साझेदारी की, और आखिरकार 114 गेंदों में 117 रनों की नियंत्रित पारी खेलकर पाकिस्तान को पांच विकेट से जीत दिलाई. दूसरे वनडे मैच में जीत के लिए 337 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जमान ने एक बार फिर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर हावी होकर यादगार नाबाद 180 रन बनाए और टॉप ऑर्डर में बड़ी साझेदारी की, जिससे पाकिस्तान अपना अब तक का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज करने में सफल रहा.
नूरेमोल चाइवाई ने इन खिलाड़ियों को पछाड़ा
आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए थाईलैंड की नारुमोल चायवई ने यूएई की कविशा एगोडागे और जिम्बाब्वे की केलिस एनधलोवु को पछाड़कर ये अवॉर्ड अपने नाम किया. नूरेमोल