Gary Ballance Announced His Retirement: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अभी तक कुल 26 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस मैच में फैंस को एक से बढ़कर एक टक्कर देखने को मिली है. इन सब के बीच क्रिकेट जगत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. 33 साल के एक खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि ये खिलाड़ी एक नहीं बल्कि दो देशों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुका है. ये खिलाड़ी एक देश के लिए वनडे वर्ल्ड कप की टीम की भी हिस्सा रह था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का किया ऐलान 


33 साल के गैरी बैलेंस (Gary Ballance) ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.  गैरी बैलेंस (Gary Ballance) का जन्म जिम्बाब्वे में हुआ था. लेकिन उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए की थी. गैरी बैलेंस (Gary Ballance) इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए भारत के खिलाफ भी टेस्ट और वनडे मैच खेल हैं. इसके बाद उन्होंने जिम्बाब्वे की टीम का हाथ थामा था. 


दो देशों के लिए खेला इंटरनेशनल क्रिकेट


33 साल के बाएं हाथ के गैरी बैलेंस (Gary Ballance) ने इंग्लैंड के लिए 2014 और 2017 के बीच 23 टेस्ट और 16 वनडे मैच खेले हैं. इसके बाद उन्होंने पिछले साल दिसंबर में ही जिम्बाब्वे के लिए क्रिकेट खेलने के लिए दो साल के करार पर हस्ताक्षर किया था. इससे पहले उनके काउंटी क्रिकेट टीम यॉर्कशायर ने उन्हें रिलीज भी किया था. उन्हें इंग्लैंड की टीम से मौका नहीं मिलने के चलते ये बड़ा फैसला लिया था. गैरी बैलेंस ने पहले जिम्बाब्वे में घरेलू क्रिकेट खेला. फिर उन्हें नेशनल टीम में भी जगह मिल गई. गैरी बैलेंस (Gary Ballance) ने जिम्बाब्वे के लिए 12 जनवरी को टी20 इंटरनेशनल मैच खेला. यह उनके करियर का भी पहला टी20 इंटरनेशनल मैच भी था.


ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी 


इसी साल फरवरी के महीने में वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में गैरी बैलेंस ने इतिहास रचा था. उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 137 रन बनाए थे. इसके साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में दो देशों के लिए शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए थे. उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के केप्लर वेसेल्स ने ये कारनामा किया था. गैरी बैलेंस (Gary Ballance) ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 24 टेस्ट, 21 वनडे और 1 टी20 मैच खेला. 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी