IPL 2023: घर में दहाड़े गुजरात के शेर, मुंबई इंडियंस को 55 रनों से हरा दूसरे नंबर पर पहुंची टीम
IPL 2023: आईपीएल 2023 के 35वें मैच में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत हुई. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए मुंबई इंडियंस को 55 रनों से धूल चटा दी. गुजरात की इस टूर्नामेंट में यह पांचवीं जीत है.
MI vs GT, Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मंगलवार(25 अप्रैल) को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का आमना-सामना हुआ. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में घरेलू टीम गुजरात ने मुंबई को 55 रनों से हराकर टूर्नामेंट की पांचवीं जीत दर्ज कर ली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 207 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज 9 विकेट पर 152 रन ही बनाने में कामयाब हो सके.
गुजरात की दमदार बल्लेबाजी
गुजरात के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, जिसकी बदौलत टीम का स्कोर 207 रनों तक पहुंच पाया. हालांकि, ओपनर ऋद्धिमान साहा(4) जल्दी आउट हो गए. इसके बाद शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया. गिल 56 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी का मोर्चा संभाला अभिनव मनोहर और डेविड मिलर ने. दोनों ने एक से बढ़कर एक शॉट लगाए. हालांकि, दोनों अर्धशतक से कुछ रन पहले आउट हो गए. मनोहर ने 42 जबकि मिलर ने 46 रनों की पारी खेली. इनके अलावा राहुल तेवतिया ने नाबाद 20 रन बनाए. कप्तान हार्दिक पांड्या(13) और विजय शंकर ने 19 रन बनाए.
गेंदबाजों ने भी दिखाया कमाल
बल्लेबाजों के कमाल के बाद गुजरात के गेंदबाज भी पीछे नहीं रहे. मैच में टीम के स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहा. गुजरात के लिए सबसे ज्यादा विकेट नूर अहमद ने लिए. उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए. इनके अलावा राशिद खान और मोहित शर्मा को 2-2 विकेट मिले कप्तान हार्दिक पांड्या ने 1 विकेट अपने नाम किया.
मुंबई की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
गुजरात टाइटंस से मिले 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई के ओपनर सस्ते में आउट हो गए. कप्तान रोहित शर्मा(2) जबकि ईशान किशन(13) रनों पर चलते बने. इसके बाद कैमरून ग्रीन ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन 33 रनों पर वह भी नूर अहमद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. टीम डेविड बिना खाता खोले जबकि तिलक वर्मा 2 रन बनाकर पवैलियन लौटे. सूर्यकुमार यादव ने क्रीज पर जमने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी 23 रनों पर नूर अहमद ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया. युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा ने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो भी 40 रनों के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका.
गेंदबाजों ने भी किया निराश
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने भी अपने प्रदर्शन से निराश किया. हालांकि, अर्जुन तेंदुलकर ने अपने दूसरे ही ओवर में गुजरात को ऋद्धिमान साहा के रूप में पहले झटका दिया, लेकिन इसके बाद गुजरात के बल्लेबाजों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक शॉट्स लगाए. मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट 2 विकेट लेग स्पिनर पियूष चावला(34 रन दिए) ने लिए. इसके अलावा अर्जुन(2 ओवर, 9 रन), रिले मेरेडिथ(49 रन दिए), बेहरेनडॉर्फ(37 रन दिए) और कुमार कार्तिकेय(39 रन दिए) ने 1-1 विकेट लिया. ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने भी 2 ओवर में बिना विकेट लिए 39 रन दे दिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|