IPL 2022 Final GT vs RR: आईपीएल 2022 (IPL 2022) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचा चुका है. लीग का फाइनल रविवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी. इस मैच में किस्मत किसका साथ देती है, हर किसी की नजरें  इसपर होंगी, लेकिन गुजरात टाइटंस की टीम में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने आईपीएल के फाइनल में अभी तक हारा का सामना नहीं किया है.


इस खिलाड़ी ने कभी नहीं हारा IPL फाइनल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए ये सीजन अभी तक काफी शानदार रहा है. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस साल बतौर खिलाड़ी और कप्तान बेहतरीन खेल दिखाया है. आप सबको ये जानकर हैरानी होगी की हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अभी तक जीतनी बार IPL के फाइनल में खेले हैं, उन्हें हार का सामना नहीं करना पड़ा है. हालांकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बतौर कप्तान पहली बार आईपीएल फाइनल खेलेंगे. 


4 बार जीत चुके हैं IPL ट्रॉफी


हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) साल 2015 से आईपीएल में खेल रहे हैं. वे आईपीएल 2021 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की और से 4 बार आईपीएल का खिताब जीत चुके हैं. मुंबई इंडियंस के साथ हार्दिक पंड्या ने साल 2015, 2017, 2019, 2020 में आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की नजर अब 5वीं बार आईपीएल का खिताब जीतने पर होगी. 


IPL 2022 में पांड्या के आंकड़े


हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 14 मैचों में 45.30 की औसत से 453 रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 में पांड्या ने 4 अर्धशतक भी जड़े हैं, इस सीजन से पहले उन्होंने आईपीएल के 7 सीजन में सिर्फ 4 अर्धशतक भी जड़े थे. ये सीजन उनके लिए अभी तक का सबसे अच्छा सीजन रहा है.