Hardik Pandya Gujarat Titans, IPL 2023: गत चैंपियन गुजरात टाइटंस टीम ने आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2023) में अभी तक अच्छा खेल दिखाया है. टीम ने 4 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है. अब टीम का अगला मैच 16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) से होना है. इसी बीच गुजरात के एक खिलाड़ी को अभी तक मौका नहीं मिल पाया है. सीजन के 4 मैचों में भी कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन्हें मौका नहीं दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पॉइंट्स टेबल में नंबर-3 पर है गुजरात


गुजरात टाइटंस टीम ने अभी तक सीजन में 4 मैच खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है. गुजरात ने सीजन में जीत से आगाज किया और पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से मात दी. इसके बाद दिल्ली के ही मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया. गुजरात को उसके तीसरे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने अंतिम गेंद पर मात दी. पिछले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को गुजरात ने हराया.


इस खिलाड़ी को अभी तक नहीं मिला मौका


धुरंधर ऑलराउंडर और गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अभी तक सीजन में एक खिलाड़ी को मौका नहीं दिया है. उस खिलाड़ी का नाम है- शिवम सिंह. शिवम बिहार के रहने वाले हैं. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और ऑफ स्पिन भी कर लेते हैं. उन्होंने पिछले साल ही अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच से बिहार के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. वह इसी साल मार्च में मणिपुर के खिलाफ आखिरी बार प्रथम श्रेणी मैच में दिखे. ऐसा लगता है कि उनकी जगह फिलहाल गुजरात टीम में नहीं बन पा रही है.


बिहार के रहने वाले हैं शिवम


26 साल के शिवम सिंह ने अभी तक आईपीएल में डेब्यू तक नहीं किया है. उन्हें ऑक्शन में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में ही खरीदा गया था. वह बिहार के कैमुर से ताल्लुक रखते हैं. बिहार के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके शिवम सिंह के पास 5 मैचों का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 25.44 के औसत से 229 रन बनाए. उन्होंने एक पारी में गेंदबाजी भी की लेकिन कोई विकेट नहीं मिला.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|