IPL 2023: आईपीएल फैंस के लिए आई बुरी खबर, लखनऊ-आरसीबी के बीच मैच होगा रद्द!
IPL 2023: आईपीएल 2023 के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स की भिड़ंत होनी है. मैच अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में होना है. इस मैच से पहले फैंस के लिए एक बेहद ही बुरी खबर सामने आई है.
RCB vs LSG: आईपीएल 2023 में पिछले कुछ मैचों में विराट कोहली की कप्तानी में खेली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच सोमवार(1 मई) को टक्कर है. लखनऊ की टीम 10 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है जबकि आरसीबी 8 अंकों के साथ छठे नंबर पर है. ऐसे में दोनों टीमें इस मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी, लेकिन इससे पहले फैंस के लिए बुरी खबर आई है.
RCB-LSG मैच होगा रद्द!
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच से पहले फैंस के लिए बुरी खबर आई है. दरअसल, लखनऊ में सोमवार सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. ऐसे में मैच होने की संभावना बेहद ही कम नजर आ रही है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रात 10 बजे तक बारिश हो सकती है अगर ऐसा होता है तो मैच धुल सकता है. इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक बारिश होने की संभावना दिन में 48% जबकि रात में 42% है.
हार का बदला लेने उतरेगी RCB
आईपीएल के मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के बीच दूसरी बार टक्कर होगी. पहले मुकाबले में लखनऊ ने आरसीबी को 1 विकेट से हरा दिया था. इस हाई स्कोरिंग मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को आखिरी गेंद पर जीत मिली थी. ऐसे में पिछले कुछ मैचों में विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही आरसीबी पिछली हार का बदला लेने उतरेगी.
दोनों टीमों का अबतक का सफर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस सीजन में अभी तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 4 जीत और 4 हार मिली हैं. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम खेले गए 8 मैचों में 5 जीती है, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में 56 रनों से जीत दर्ज की थी, जबकि आरसीबी को कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों 21 रनों से मैच गंवाना पड़ा था.