ICC Test Rankings: भारत को मिली टेस्ट की बादशाहत, दुनिया में नंबर-1 बन गई टीम इंडिया
ICC Test Rankings: भारत को एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट की बादशाहत मिल गई है. टीम इंडिया दुनिया में एक बार फिर नंबर-1 टेस्ट टीम बन गई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) से पहले ही टीम इंडिया को ये बड़ी खुशखबरी मिल गई है.
ICC Latest Test Rankings: भारत को एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट की बादशाहत मिल गई है. टीम इंडिया दुनिया में एक बार फिर नंबर-1 टेस्ट टीम बन गई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) से पहले ही टीम इंडिया को ये बड़ी खुशखबरी मिल गई है कि अब वह ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम बन चुकी है.
भारत को फिर मिली टेस्ट की बादशाहत
टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का शासन 15 महीने बाद समाप्त हो गया है. भारत अगले महीने होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से आगे निकल गया. टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने वाला भारत हाल के इतिहास में सबसे रोमांचक प्रतिद्वंद्वियों में से एक बन गया है. ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 121 से गिरकर 116 हो गई. भारत को अब 119 से 121 तक दो अंकों की बढ़त मिली है, जिसके बाद वह दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम बन गई है. ICC टेस्ट रैंकिंग में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 122 अंकों के साथ टॉप पर था और भारत उससे तीन अंक से (119) पीछे था.
रहाणे की 15 महीने बाद टीम में वापसी
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 से 11 जून तक लंदन के ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के लिए भारतीय टीम में वापसी की. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इस मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा पहले ही कर दी है. श्रेयस अय्यर के पीठ में चोट के कारण बाहर हो जाने से रहाणे की 15 महीने बाद टीम में वापसी सुनिश्चित थी. अय्यर ने हाल में ब्रिटेन में अपना ऑपरेशन करवाया था. रहाणे ने अभी तक 82 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेला था.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
ये भी पढ़ें