WTC Final 2023: आग उगल रहा टीम IND के इस घातक खिलाड़ी का बल्ला, WTC फाइनल में अकेले दम पर दिलाएगा जीत!
Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीन यानी जून 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच खेला जाना है. इस बड़े मैच से पहले टीम इंडिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बेहद ही घातक फॉर्म में है.
IPL 2023: आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए 65वें मैच हुआ. आरसीबी के बल्लेबाजों ने इस मैच में एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली. इसी के साथ टीम की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें अभी भी बनी हुई हैं. इस मैच में टीम इंडिया के WTC फाइनल 2023 के स्क्वॉड का हिस्सा और दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक खिलाड़ी ने शतक ठोक दिया. WTC फाइनल में भी अगर इस खिलाड़ी का बल्ला ऐसे ही चला तो कंगारुओं को हराकर टीम इंडिया ट्रॉफी जीत सकती है.
आग उगल रहा इस खिलाड़ी का बल्ला
आईपीएल 2023 में विराट कोहली का बल्ला शुरुआत से ही आग उगलता नजर आया है. हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले तक विराट ने जमकर पचास ठोके थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने शतक भी जड़ दिया. विराट कोहली ने 62 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. हालांकि, वह शतक पूरा करते ही अगली गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 63 गेंदों में 100 रन बनाए. उनकी इस पारी में 12 चौके और 4 छक्के शमिल रहे. आईपीएल करियर का विराट का यह छठा शतक है. उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल की बराबरी कर ली है. गेल के नाम भी आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 शतक हैं. अब कोहली उनके साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 बन गए हैं.
चार साल बाद आया विराट का शतक
बता दें कि कोहली विराट का आईपीएल में शतक चार साल बाद आया है. इससे पहले उन्होंने साल 2019 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. लंबे समय तक शतक के इंतजार में संघर्ष करते रहे विराट ने अब 2022 के बाद से क्रिकेट के हर फॉर्मेट में शतक ठोक दिए हैं. उनका यह सिलसिला टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हुए अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से शुरू हुआ, जो अब तक जारी है और आगे भी जारी रहने की पूरी उम्मीद है.
WTC फाइनल में कंगारुओं का बनेंगे काल!
जिस तरह की घातक फॉर्म में विराट बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं. अगर ऐसा ही बल्ला उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से होने वाले WTC फाइनल में भी चला, तो जाहिर सी बात है कंगारुओं के पसीने छूटते नजर आएंगे. कोहली फॉर्म में वापसी के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी शतक जड़ चुके हैं. उन्होंने हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के एक मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शतक जड़ा था. ऐसे में WTC फाइनल में भी उनका यह घातक रूप देखने को मिल सकता है और अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया को ट्रॉफी जीतने से कोई नहीं रोक पाएगा.
जरूर पढ़ें
आईपीएल में छठे शतक के साथ विराट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक झटके में नाम कर ली कई उपलब्धियां |
इस भारतीय खिलाड़ी को लोगों ने बताया 'फ्रॉड', टीम से तुरंत बाहर करने की उठाई जबरदस्त मांग |