बेंगलुरु: आईपीएल 10 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाना था. लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से मैच रद्द करना पड़ा. दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया. शुरू में बारिश के कारण टॉस में 10 मिनट की देरी घोषित की गई थी, जो पहले 7.30 बजे होना था, लेकिन एक बार फिर से बारिश आ गई, जो फिर अंत तक थमी नहीं और 11 बजे मैच रद्द घोषित कर दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मंगलवार लगातार तेज बारिश के कारण इंडियन प्रीमियर लीग मैच एक भी गेंद खेले बिना रद्द हो गया क्योंकि इससे मैदान खेलने योग्य नहीं रहा. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रद्द हुए इस इस मैच से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले. इससे हैदराबाद की टीम आठ मैचों में नौ अंक लेकर तीसरे स्थान पर बनी हुई है जबकि बेंगलुरु भी इतने ही मैचों में पांच अंक से छठे स्थान पर पहुंच गई है.


शाम में मैच से पहले बूंदाबांदी की शुरूआत हुई जो तेज बारिश में तब्दील हो गई जिससे टॉस भी नहीं हो सका. एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच होगा और बेंगलुरु के खिलाड़ी मैदान पर वार्म अप करते हुए भी दिखायी दिए. लेकिन लगातार बारिश होती रही और यह तेज हो गयी जिससे मैच रद्द करना पड़ा. मैदान पर कई जगह पर पानी भरा हुआ था और मैदानकर्मियों के प्रयास विफल रहे. पांच ओवर के शूटआउट मैच का कट-आफ टाइम 11.26 था लेकिन अंपायरों ने 11 बजे ही मैच रद्द करने का फैसला किया. हैदराबाद की टीम दोनों टीमों के बीच पहले चरण के मैच में हैदराबाद में 35 रन से जीती थी जो टूर्नामेंट का शुरुआती मुकाबला भी था. 


कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली बेंगलूर को पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी जिसमें टीम आईपीएल में अपने रिकार्ड न्यूनतम 49 रन स्कोर में सिमट गयी थी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पिछले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइट से हार का मुंह देखना पड़ा था.


लाइव अपडेट - बारिश की वजह से मैच रद्द 



- बारिश की वजह से टॉस में देरी...शाम को बूंदाबांदी शुरू हो गई और बाद में ये तेज हो गई जिससे टॉस भी समय पर नहीं हो पाया.



टीमें इस प्रकार थीं:- 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:-
विराट कोहली (कप्तान), टाइमल मिल्स, अनिकेत चौधरी, प्रवीण दुबे, बिली स्टानलेक, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, युजवेंद्र चहल, हषर्ल पटेल, मनदीप सिंह, एडम मिल्ने, सरफराज खान, श्रीनाथ अराविंद, केदार जाधव , शेन वाटसन, स्टुअर्ट बिन्नी, सैमुअल बद्री, इकबाल अब्दुल्ला, ट्रेविस हेड, सचिन बेबी, अवेश खान, तबरेज शम्सी. 


सनराइजर्स हैदराबाद:- डेविड वार्नर (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, शिखर धवन, एकलव्य द्विवेदी, मोइजेस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, बेन लागलिन, अभिमन्यु मिथुन, मोहम्मद नबी, मोहम्मद सिराज, मुस्ताफिजूर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, राशिद खान, विजय शंकर बरिंदर सरन, प्रवीण ताम्बे, केन विलियमसन और युवराज सिंह.