नई दिल्ली : भारत के सबसे सफल कप्तान बन चुके महेन्द्र सिंह धोनी औमतौर पर बड़े ही शांत और सुलझे हुए खिलाड़ी माने जाते हैं, लेकिन टीम को जब लीड करने की बारी आती है तो वो बल्ले के अलावा विकेट कीपर के रूप में भी पूरा योगदान देते हैं. विकेट के पीछे उनकी फुर्ती से हर कोई वाकिफ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टंप के पीछे धोनी के काम की हर कोई तारीफ करता है. आईपीएल 10 में भले ही बल्ले से धोनी कोई खास कमाल ना कर पा रहे हों, लेकिन विकेट के पीछे उनका कोई सानी नहीं है.


पिछले साल न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उन्‍होंने बिना स्‍टंप देखे रॉस टेलर को रन आउट कर दिया था. सोमवार (1 मई) को आईपीएल में गुजरात लॉयंस के खिलाफ धोनी ने पैरों के बीच से बिना देखें गेंद से स्‍टंप उड़ा दिए. यह वाकया गुजरात की पारी के तीसरे ओवर में हुआ. ईशान किशन ने जयदेव उनादकट की गेंद को डीप स्‍क्‍वेयर लेग की ओर मारा. इसके बाद वे दो रन लेने के लिए दौड़ पड़े.


फील्डिंग कर रहे राहुल त्रिपाठी ने तेजी से ग्राउंड कवर करते हुए गेंद को धोनी की ओर फेंका. लेकिन थ्रो थोड़ा दूर रहा और इसके चलते धोनी को अपनी जगह बदलनी पड़ी. लेकिन भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान ने गेंद को तेजी से लपका और बिना एक पल की देरी किए हुए गेंद को स्‍टंप पर दे मारी. लेकिन इस थ्रो में जो असामान्‍य बात थी वो यह थी कि उन्‍होंने बिना स्‍टंप देखे पैरों के बीच से थ्रो किया. हालांकि, ईशान किशन आसानी से क्रीज में पहुंच चुके थे लेकिन धोनी ने जो किया उससे थ्रो करने वाले राहुल त्रिपाठी हैरान से रह गए कि धोनी ने आखिर कैसे स्‍टंप उड़ा दिए.



सोमवार को गुजरात लायंस के खिलाफ एक बार फिर धोनी स्पेशल देखने को मिला. पुणे की तरफ से 20वां ओवर करने आए उनादकट की चौथी गेंद पर धौनी ने थ्रो मारकर बासिल थम्पी को आउट किया. आखिरी गेंद पर उनादकट ने अंकित सोनी को बोल्ड कर दिया. गुजरात ने पुणे को 162 रनों का टारगेट दिया.


बता दें कि आईपीएल के 10वें सीजन में बेन स्टोक्स की शानदार बल्लेबाजी के आगे गुजरात लायंस की टीम बौनी साबित हुई और पुणे ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया. जिस तरह से महज 10 रन के स्कोर पर पुणे ने 3 विकेट गंवाएं उसके बाद टीम के लिए वापसी करना मुश्किल था, लेकिन बेन स्टोक्स ने दूसरे छोर पर टीम को संभाले रखा और शानदार शतक ठोंक कर पुणे की जीत के हीरो बने.