IPL 2021: हार के बाद ट्रोल हुए CSK के ये 2 गेंदबाज, ट्विटर पर वायरल हुए ये मजेदार Memes
IPL 2021: कीरोन पोलार्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थीं. चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद सोशल मीडिया पर शार्दुल ठाकुर और लुंगी एनगिडी को ट्रोल किया जा रहा है.
नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस ने शनिवार को खेले गए आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से मात दे दी. कीरोन पोलार्ड की 34 गेंदों पर 87 रनों की नाबाद पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने एक समय असंभव जैसे दिखने वाले टारगेट को चेज करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली. मुंबई ने 219 रनों के लक्ष्य को हासिल किया.
शार्दुल ठाकुर और लुंगी एनगिडी का उड़ा मजाक
पोलार्ड ने अपनी पारी में आठ गगनचुंबी छक्कों के अलावा छह चौके भी लगाए. कीरोन पोलार्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थीं. चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद सोशल मीडिया पर शार्दुल ठाकुर और लुंगी एनगिडी को ट्रोल किया जा रहा है. शार्दुल ठाकुर और लुंगी एनगिडी ने मिलकर 118 रन लुटाए थे. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का भी काफी मजाक उड़ाया जा रहा है.
मुंबई ने छह विकेट गंवा कर लक्ष्य को हासिल किया
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंबती रायडू की 27 गेंद में नाबाद 72 रन की पारी के दम पर चार विकेट पर 218 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. मुंबई ने छह विकेट गंवा कर आखिरी गेंद पर 219 के लक्ष्य को हासिल किया जो सफलतापूर्वक रनों का पीछा करते हुए उसका सबसे बड़ा स्कोर है.
पोलार्ड ने आठ गगनचुंबी छक्के लगाए
पोलार्ड ने अपनी पारी में आठ गगनचुंबी छक्कों के अलावा छह चौके भी लगाए. उन्होंने मौजूदा सीजन का सबसे तेज अर्धशतक महज 17 गेंद में पूरा करने के अलावा क्रुणाल पंड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 41 गेंद में 89 रन की अहम साझेदारी की.
VIDEO