नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे मुकाबले में (Rishabh Pant) की टीम ने बाजी मार ली है. वहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम को हार का सामना करना पड़ा.


दिल्ली की जीत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super ) ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा और महज 18.4 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. चेन्नई को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 


पृथ्वी और शिखर का जलवा


पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 38 गेंदों में 72 रन बनाए जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. उनके ओपनिंग पार्टनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 54 गेंदों में शानदार 85 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की जीत को काफी आसान बना दिया 
 


रैना की शानदार फिफ्टी


सुरेश रैना निजी कारणों से पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे. लेकिन इतने दिनों की वापसी के बावजूद उन्होंने इस साल के पहले आईपीएल मैच में शानदार फिफ्टी लगाई और चेन्नई को मजबूती दी. उन्होंने 36 गेंदों में शानदार 54 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जड़े.



चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग XI: फॉफ डुप्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, सैम कुरेन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोईन अली.  


दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, शिमरोन हेटमायर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, आर अश्विन, अमित मिश्रा, क्रिस वोक्स, टॉम कुरेन, आवेश खान. 


मैदान: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, महाराष्ट्र.