IPL में Virat Kohli से भी ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले इस प्लेयर के साथ हुई नाइंसाफी! इशारों-इशारों में बयां किया दर्द
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम में डेविड वॉर्नर (David Warner) को लगातार इग्नोर किया जा रहा है, जबकि कई मामलों में उनका रिकॉर्ड विराट कोहली (Virat Kohli) से भी अच्छा है.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्टार क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की प्लेइंग इलेवन से उन्हें लगातार बाहर रखा जा रहा है. इस टीम के कोचिंग स्टाफ का कहना है कि वो यंग प्लेयर्स को ज्यादा मौके देना चाहते हैं, लेकिन क्रिकेट फैंस का मनना है कि इस दिग्गज बल्लेबाज के साथ नाइंसाफी हो रही है. पहले वॉर्नर से एसआरएच (SRH) से कप्तानी छीनकर केन विलियमसन (Kane Williamson) को सौंप दी गई. फिर उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया जा रहा है, अब वॉर्नर का दर्द छलक पड़ा है.
इशारों इशारों में कही दिल की बात
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अब इंस्टाग्राम के जरिए इशारों इशारों में इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल मैसेज दिया है, उन्होंने लिखा, 'ये अहम नहीं है कि आपके सामने कौन सच्चा दिख रहा है, जरूरी ये है कि आपके पीठ-पीछे कौन सच्चा है.' इस पोस्ट के कई मतलब निकाले जा रहे हैं. फैंस का मानना है कि उनके साथ एसआरएच (SRH) टीम ने सही नहीं किया, क्योंकि वॉर्नर का रिकॉर्ड इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा है.
यह भी पढ़ें- 5000 रन बनाने वाले इस दिग्गज का है ये आखिरी IPL! अगले साल होंगे टीम से बाहर?
डेविड वॉर्नर का शानदार IPL रिकॉर्ड
डेविड वॉर्नर (David Warner) का आईपीएल में रिकॉर्ड शानदार रहा है, उन्होंने 150 मुकाबलों में 41.59 की औसत और 139.96 की स्ट्राइक रेट से 5449 रन बनाए हैं.उनके नाम 4 शतक और 50 अर्धशतक हैं. फिफ्टी के मामले में वो विराट कोहली (Virat Kohli) से भी आगे हैं. आरसीबी के कप्तान ने अब तक 42 हाफ सेंचुरी लगाई है. वॉर्नर आईपीएल में 50 अर्धशतक लगाने वाले पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं.
स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें