मुंबई: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मंगलवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 10 रनों से बाजी मारते हुए इस IPL सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की है. कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के दौरान 14वें ओवर में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने उस समय सभी को सरप्राइज कर दिया, जब वह खुद गेंदबाजी करने के लिए उतर गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित को दर्द में देख रीतिका परेशान 


रोहित शर्मा 7 साल बाद आईपीएल में गेंदबाजी के लिए उतरे थे. हालांकि पहली गेंद डालने के दौरान ही रोहित शर्मा का टखना मुड़ गया जिसके बाद वह मैदान पर बैठ गए और दर्द से करहाने लगे. रोहित शर्मा को दर्द से देख स्टेडियम में मौजूद उनकी वाइफ रीतिका सजदेह भी परेशान हो गईं. टीवी कैमरे का फोकस रोहित शर्मा की वाइफ रीतिका सजदेह पर गया था, जिसमें वह काफी परेशान दिखाई दे रहीं थी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.



7 साल बाद IPL में बॉलिंग करने उतरे रोहित 


इसके बाद रोहित शर्मा ने हालांकि अपना ओवर पूरा किया. रोहित शर्मा की पहली गेंद शाकिब के बल्ले के किनारे से लगकर बाउंड्री तक गई. इसके बाद रोहित की अगली पांच गेंदों पर केकेआर के बल्लेबाजों ने पांच रन बनाए. बता दें कि इससे पहले रोहित शर्मा ने आईपीएल 2014 में गेंदबाजी की थी. रोहित शर्मा तब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गेंदबाजी करने उतरे थे. रोहित शर्मा ने तब एक ओवर में छह रन दिए थे.


मुंबई ने रोमांचक मैच में कोलकाता को दी मात


राहुल चाहर (4-27) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पांच बार के चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की. मुंबई इंडियंस को 152 रनों पर समटने के बाद कोलकाता की टीम नीतीश राणा (57) और शुभमन गिल (33) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 72 रनों की साझेदारी की बदौलत एक समय आसान जीत की ओर अग्रसर थी, लेकिन इसके बाद मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी करने के साथ-साथ नियमित अंतराल पर विकेट निकालकर कोलकाता को लक्ष्य से 10 रन पीछे ही रोक दिया.