नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं. धोनी ने भले ही पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो लेकिन वो अभी भी आईपीएल में सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं. धोनी की कप्तानी में सीएसके इस साल 9वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. इसी के साथ धोनी के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड हो गया जिसके आस-पास बड़े-बड़े क्रिकेटर पहुंच भी नहीं पाए हैं. 


धोनी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज टी20 क्रिकेट में अपना एक तिहरा शतक पूरा कर लेंगे. दरअसल टी20 मैचों में कप्तानी करते हुए ये धोनी का कुल 300वां मुकाबला होगा. ऐसा आजतक दुनिया का कोई भी कप्तान नहीं कर पाया है. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 208 टी20 मैचों में कप्तानी की. अगर धोनी और सैमी के बीच अंतर देखा जाए तो लगभग 100 मैचों का. 


विराट तीसरे नंबर पर 


अगर इस मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली की बात की जाए तो वो तीसरे नंबर पर हैं. विराट ने आरसीबी और भारत की कुल 185 मैचों में कप्तानी की है. विराट अब कभी भी धोनी के पास नहीं पहुंच पाएंगे, क्योंकि उन्होंने फैसला किया है कि वो इस साल के बाद भारत और आरसीबी दोनों की ही टी20 कप्तानी छोड़ देंगे. बता दें कि विराट की आरसीबी पहले ही एलिमिनेटर में हार कर बाहर हो चुकी है. 


धोनी की कप्तानी नें 9वां फाइनल 


महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके इस बार कुल अपने 9वें आईपीएल फाइनल में पहुंची है. ये भी अपने आप में एक रिकॉर्ड ही है. इसके अलावा सीएसके ने तीन बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती भी है. सीएसके ने सबसे पहले 2010, 2011 और फिर 2018 में आईपीएल का खिताब जीता. इसके अलावा सिर्फ 2020 को छोड़कर ये टीम हर बार प्लेऑफ तक तो पहुंची ही है. 


भारत को जिताए दो वर्ल्ड कप 


महेंद्र सिंह धोनी की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने भी बड़े-बड़े कमाल किए हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने पहले 2007 टी20 वर्ल्ड कप और उसके बाद 2011 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीता. इतना ही नहीं धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीता है. धोनी ने भारत को पहली बार टेस्ट क्रिकेट की नंबर एक टीम भी बनाया था. 


 


VIDEO-