नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 5वें मैच में मुंबई इंडियंस ने केकेआर (MI vs KKR) को 10 रनों से मात दी. ये मैच एक समय पूरी तरह से केकेआर के हाथ में था, लेकिन मुंबई ने आखिर के 5 ओवरों में इस मैच को पूरी तरह बदल दिया. इस मैच को देखने रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) और हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) भी आईं थी. मैच के बीच नताशा और रितिका का एक हैरानी भरा रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है. 


क्यों हैरान हो गईं रितीका और नताशा? 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) और नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के हैरानी भरे रिएक्शन का एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लेकिन उनके हैरानी के पीछे वजह क्या थी इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. हालांकि अब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बताया है कि इन दोनों की हैरानी के पीछे वजह क्या थी. मुंबई ने सोशल मीडिया पर दो फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में पहली फोटो नताशा और रितिका की है जबकि दूसरी फोटो में रहित शर्मा (Rohit Sharma) को गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है. रितिका और नताशा की हैरानी के पीछे यही वजह मानी जा रही है कि केकेआर के खिलाफ गेंदबाजी करने रोहित खुद आए. 


 



हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में एक ही ओवर के लिए गेंदबाजी की और उन्होंने इस ओवर में 9 रन दिए. रोहित के नाम आईपीएल में एक हैट्रिक भी है. 


मुंबई ने केकेआर से छीना मैच 


मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 152 रन बनाए. केकेआर (KKR) की ओर से आंद्रे रसल (Andre Russell) ने 5 विकेट लिए. जवाब में बल्लेबाजी करने आी केकेआर की टीम अपने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 142 रन ही बना सकी. ये मैच एक समय तक केकेआर के हाथ में था लेकिन क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने आखिर के ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए केकेआर से मैच छीन लिया. 


VIDEO