नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 45वें मैच में केएल राहुल (KL Rahul) की टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने बाजी मार ली है और इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को मायूसी का सामना करना पड़ा.
 


पंजाब किंग्स की रोमांचक जीत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 19.3 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 168 रन बनाए और ये मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. केएल राहुल (KL Rahul) ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया. शाहरूख खान (Shahrukh Khan) ने जब आखिरी गेंद को हिट किया तो बॉल बाउंड्री के पास मौजूद राहुल त्रिपाठी के हाथ से लगकर रस्सी के पार चली गई और अंपायर ने सिक्स का इशारा किया, इसके साथ ही मैच खत्म हो गया.


 



 


केकेआर ने बनाए 165 रन


इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders)  ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 165 रन बनाए और इसके साथ ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 166 रन का टारगेट मिला. 


टॉस के बॉस


पंजाब किंग्स (Punjab Kings)  के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul)  ने टॉस जीता और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders)  को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. राहुल का ये फैसला उनके फेवर में गया.


 



 


प्वाइंट टेबल में कौन आगे?


पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में अब तक 12 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने महज 5 मैचों में जीत दर्ज की है और वो प्वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) 12 में से 5 मुकाबलों में फतह हासिल की है और वो टेबल में चौथे नंबर पर बरकरार है.
 



पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फेबिन एलेन, रवि बिश्नोई, शाहरुख खान, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
 


कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग XI: ईयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, टिम शेफर्ट, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, शिवम मावी, वेंकटेश अय्यर.


 



मैदान: दुबई इंटरनेशल स्टेडियम, यूएई.