नई दिल्ली: आरसीबी और मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) का ओपनिंग मैच काफी रोमांचक रहा है. इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का बल्ला भी खूब चमका, उन्होंने 28 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए.


RCB ने किया पंजाब का शुक्रिया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरसीबी (RCB) ने अपने ट्विटर पर लिखा, लाल और सुनहरी जर्सी में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का पहला सिक्स, उन्होंने तकरीब चेन्नई के बाहर गेंद पहुंचा दी, शुक्रिया पंजाब किंग्स (Punjab Kings). अगर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं होता तो हम आपको गले लगा लेते.


 




पंजाब ने लिए RCB के मजे


इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने कहा, क्रिस गेल, केएल राहुल, मनदीप सिंह, सरफराज अहमद और मयंक अग्रवाल के लिए आपका शुक्रिया.  रसीबी यहीं नहीं रुकी उसने रिप्लाई में लिखा, आपने जर्सी, हेलमेट, पैड्स और लोगो का नाम ही नहीं लिया, लेकिन हमारे बीच इतनी गितनी कौन याद रखता है.


 




पंजाब के लिये फ्लॉप रहे थे मैक्सवेल


गौरतलब है कि आईपीएल 2020 में ग्लेन मैक्सवेल पंजाब की तरफ से खेलते हुए पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे. पंजाब ने उनको 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. 13 मैचों में महज 15.42 की औसत से 108 रन ही बना पाए. मैक्सवेल पिछले सीजन में एक सिक्स नहीं लगा पाए थे. इसके बाद पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया था. 



आरसीबी ने ऊंची कीमत पर खरीदा


ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के इस फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी (RCB) ने  आईपीएल 2021 की नीलामी (IPL Auction 2021) में 14.25 करोड़ में खरीदा. मैक्सवेल अच्छी लय में दिख रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि इस बार वो धमाल मचाने वाले हैं.