नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 7वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) की टीम को एक रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से मात दी. इस मैच दिल्ली की पारी के दौरान कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रन आउट हो गए थे. पंत को आउट करने वाले रियान पराग (Riyan Prag) ने बीच मैदान में ही डांस करना शुरू कर दिया.  


पराग ने किया बिहु


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस मैच में 51 रन बनाकर बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी 13 वें ओवर की चौथी गेंद पर जैसे ही पंत रन लेने के लिए दौड़े पराग (Riyan Prag) ने उन्हें रन आउट कर दिया. पंत को आउट करते ही पराग (Riyan Prag) ने एक बार फिर बिहु डांस शुरू कर दिया. बता दें कि पराग पहले भी कई बार मैदान के बीच में बिहु डांस करते हुए नजर आ चुके हैं.  


 



मौरिस ने दिलाई राजस्थान को जीत


इस मैच  में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे. जवाब में बल्लेबाजी करने आई राजस्थान की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई. राजस्थान ने अपने पांच विकेट सिर्फ 42 रनों पर गंवा दिए थे. तभी अपना पहला मैच खेल रहे डेविड मिलर (David Miller) ने 62 रनों की पारी खेल राजस्थान को संभाला. लेकिन मिलर के आउट होने के बाद राजस्थान एक बार फिर से फंस गया. इसके बाद इस सीजन 16.5 करोड़ में बिकने वाले क्रिस मौरिस (Chris Morris) ने 18 गेंद में 36 रन बनाकर राजस्थान को जीत दिलाई. मौरिस ने अपनी पारी में 4 छक्के मारे. 


राजस्थान के गेंदबाजों का कमाल 


दिल्ली के खिलाफ अपने दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. राजस्थान ने दिल्ली को 20 ओवरों में सिर्फ 147 रन ही बनाने दिए. कमाल की बात ये रही की राजस्थान के गेंदबाजों ने इस मैच में एक भी छक्का नहीं खाया. टीम की ओर से जयदेव उनादकट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट झटके.